यह गाय की कीमत है इतनी जिसमे कई लक्ज़री गाड़िया आ जाएँगी कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश

By pradeshtak.in

Published On:

यह गाय की कीमत है इतनी जिसमे कई लक्ज़री गाड़िया आ जाएँगी कीमत जानकर उड़ जायेंगे होश भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां बड़े पैमाने पर गाय पालन किया जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में गाय की एक ऐसी नस्ल है, जिसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि उसमें कई फ्लैट और गाड़ियां आसानी से खरीद ली जाएं? जी हां, हम बात कर रहे हैं ब्राजील में पाई जाने वाली Nellore (नेल्लोर) नस्ल की गाय की.

यह भी पढ़िए-Kisan Karj Mafi Yojana 2024 : क्या आप भी लाभ उठा सकते हैं कर्ज माफी योजना का देखे पूरी डिटेल ?

रिपोर्ट के अनुसार, Nellore नस्ल की गाय Viatina-19 FIV Mara Imovel को हाल ही में एक नीलामी में 4.3 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपयों में लगभग 35 करोड़ रुपये में बेचा गया था. इतनी कीमत में तो कई लग्जरी कारें आ जाती हैं!

Nellore गाय की खासियत

अगर इस नस्ल की खासियत की बात करें तो इनका रंग सफेद होता है. इनके शरीर पर चमकदार सफेद फर, ढीली त्वचा और कंधों पर बहुत बड़े गोलाकार कुबड़ होते हैं. इनका सफेद फर इनको ज्यादा गर्म तापमान सहने में मदद करता है. साथ ही इनकी त्वचा काफी सख्त होती है.

यह भी पढ़िए-काले टमाटर की खेती किसानो को एक झटके में बना देंगी मालामाल देखे खेती करने के सरल उपाय

भारत से जुड़ा है इसका नाता

अगर Nellore गाय की उत्पत्ति की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक ये गाय भारत के आंध्र प्रदेश के Nellore जिले से ताल्लुक रखती है. सालों पहले इस नस्ल को ब्राजील भेजा गया था. आज ये नस्ल दुनिया के अन्य देशों में भी फैल चुकी है. खासकर ब्राजील में इनकी संख्या काफी बढ़ गई है.

You Might Also Like

Leave a comment