समुद्र पर पूल बांधकर लायी ये सब्जी कर लिया सेवन तो पडोसी भी पूछने लगेंगे जवानी का राज लगोगे 72 की उम्र में राइडर जाने नाम

By pradeshtak.in

Published On:

समुद्र पर पूल बांधकर लायी ये सब्जी कर लिया सेवन तो पडोसी भी पूछने लगेंगे जवानी का राज लगोगे 72 की उम्र में राइडर जाने नाम

क्या आप हमेशा जवां और खूबसूरत रहना चाहते हैं? तो फिर आपके लिए एक लाजवाब सब्जी है – सतावर! यह दुर्लभ सब्जी भारत में कम ही देखने को मिलती है, लेकिन श्रीलंका में इसकी खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. सतावर दिखने में जितनी खूबसूरत है, खाने में उतनी ही स्वादिष्ट भी होती है.

यह भी पढ़िए :- 1 लाख रूपए में मार्केट में दहाड़ मारेगी Maruti की उडनखटोली वो भी CNG फिटेड गुच्छेदार फीचर्स और रेसिडेंट लुक

सतावर की खेती करने से पहले पूरी जानकारी होना जरूरी है. इसकी खेती बीज और पुरानी जड़ों से की जा सकती है. बीज से पौधे तैयार करने के लिए उन्हें पहले नर्सरी में लगाया जाता है. एक हेक्टेयर खेत में सतावर की खेती के लिए 7 से 8 किलो बीज की जरूरत होती है.

अगर आप चाहें तो तैयार पौधे नर्सरी से खरीदकर भी लगा सकते हैं या फिर सीधे खेत में बीज बो सकते हैं. लेकिन याद रखें कि सतावर की फसल पकने में कम से कम डेढ़ से दो साल का समय लेती है.

मुनाफे का वादा

सतावर एक प्रकार का Asparagus (एस्पैरगस) होता है, जिसकी कीमत बाजार में काफी ज्यादा होती है. यही वजह है कि इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है. बाजार में इसकी कीमत 1500 से 2000 रुपये प्रति किलो तक हो सकती है.

यह भी पढ़िए :- 151 जड़ी बूटियों के बराबर करता है काम ये फल फौलाद बनाता है पूरी 206 हड्डियां जाने इसके फायदे और नाम

अगर आप सतावर की खेती करते हैं तो आपको लाखों रुपये का मुनाफा हो सकता है. आप धीरे-धीरे अपना व्यापार भी बढ़ा सकते हैं. एक एकड़ खेत में ही इसकी खेती से आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. एक एकड़ में लगभग 300 से 350 पौधे लगाए जा सकते हैं, जिससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी कमाई कितनी हो सकती है.

You Might Also Like

Leave a comment