Shivpuri News :खनियांधाना में धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव

Shivpuri News :खनियांधाना में धूमधाम से मनाया गया भगवान महावीर का जन्मकल्याणक महोत्सव जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर एवं वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव खनियाधाना में भी धूमधाम व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया इस अवसर पर नगर के सभी जैन मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा सभी मंदिरों में विशेष पूजन अर्चना शांति धारा के माध्यम से धर्म प्रभावना की गई ।

यह भी पढ़िए-बकरी पालन योजना : बकरी पालन के लिए मिलेंगा 50 लाख तक का लोन प्रोसेस भी कम देखे डिटेल

अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के सचिन मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति आज के अवसर पर प्रातःकाल 8 बजे से नगर के बड़े जैन मंदिर से जिनेंद्र भगवान की विशाल शोभायात्रा निकाली गई जो नया जैन मंदिर , बस स्टैंड , चेतन बाग , गांधी चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल नया जैन मंदिर की धर्मशाला में पहुंची । शोभा यात्रा के दौरान जैन समाज की महिलाएं केसरिया साड़ी पहने हुए तथा पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रों में भक्ति संगीत के साथ भगवान महावीर की जय जयकार करते हुये चल रहे थे तथा तीनों रजत विमानों में भगवान को विराजमान अपने कंधो पर ले कर चल रहे थे और पाठशाला की बालिकाओं के हाथों में अष्ट मंगल द्रव्य शोभायमान हो रहे थे । कार्यक्रम स्थल पर सौधर्म आदि चार इन्द्रों द्वारा पांडुकशिला पर श्रीजी को विराजमान करके मंगल अभिषेक किया गया तथा मंदिर के सभी शिखरों पर केशरिया ध्वजा फहराई गयी ।

यह भी पढ़िए-Dhar News : दर्दनाक हादसा यात्र‍ियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी हादसे में 1 की मौत, 30 से अधिक घायल

सांयकाल में नगर के श्री सम्भवनाथ जिनालय से भगवान महावीर के सिद्धांतों को प्रदर्शित करते हुए अहिंसा प्रभावना जुलूस निकाला गया तथा रात्रि में नया जैन मंदिर पर पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा पालन झूलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment