Pandhurna/संवाददाता गुड्डू कावले पांढुरना:- केंदीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण करने के बाद भारत सरकार में उन्हें कृषि मंत्री बनाए जाने की खुशी पर पांढुरना जिले के भाजपा के वरिष्ट नेता पूर्व जज प्रकाश भाऊ उईके ने दिल्ली मध्य प्रदेश भवन पहुंच कर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पांडुरना जिला वासियों की और से शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़िए :- धरती पर उगने वाली शाही लाल भाजी शरीर में भर्ती है पोषक तत्वों का खजाना आसानी से मिल जायेगी आपके बाजार में जाने फायदे
इस अवसर पर उन्होंने भी झटपट पांढुरना जिले की जनता का आभार का संदेश देने जिले की जनता को पहुंचने का जीमा प्रकाश भाऊ को दे डाला शिवराज जी ने कहा है। पांढुरना जिला वासि बंधुओ का आभार। इस मुलाकात अवसर पर उन्हें समस्त जिले वासियों की और से शीघ्र ही पांडुरना आने का आमंत्रण दिया है।
भाजपा के वरिष्ट नेता पूर्व जज प्रकाश भाऊ उईके ने केंद्रीय कृषि एवम ग्रामीण विकास विभाग की योजना का लाभ पहली प्राथमिकता से नव निर्मित जिले पांडुरना को दिया जाए ताकी पांढुरना भी विकसित ज़िला बन सकें।इस अवसर पर प्रकाश भाऊ हेल्प ग्रुप के दिल्ली मै कार्यरत सदस्य भूषण केवट, सचिन,धर्मेंद्र वर्मा अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट, राम पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष यूवा मोर्चा बीजेपी भी उपस्थित थे।