किसानो के किस्मत से गरीबी का नामोनिशान मिटा देगी इस खास नस्ल की पाठड़ी का पालन दूध की भारी डिमांड जाने इसके बारे में

By Ankush Barskar

Published On:

किसानो के किस्मत से गरीबी का नामोनिशान मिटा देगी इस खास नस्ल की पाठड़ी का पालन दूध की भारी डिमांड जाने इसके बारे में

क्या आप बकरी पालन करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं? तो फिर यह लेख आपके लिए ही है! आज हम आपको सिहोरी बकरी के बारे में बता रहे हैं, जिनकी न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी बहुत मांग है. इन बकरियों की खासियत जानकर आप भी इन्हें पालने का विचार कर सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- 8 लाख में Punch को धक्का प्लेट बना देगी Hyundai की जबरदस्त कार डिजिटल फीचर्स के साथ धमाकेदार माइलेज

लाभदायक निवेश साबित हो सकती है सिहोरी बकरी:

सिहोरी बकरी की नस्ल बहुत ही खास है. इन बकरियों को पालकर आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. मुख्य रूप से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात में पाई जाने वाली सिहोर बकरी की विदेशों में भी अच्छी डिमांड है. इनका रंग भूरा होता है, सींग होते हैं और इनकी लंबाई नर के लिए 80 से 85 सेमी और मादा के लिए 65 से 70 सेमी के बीच होती है.

सिहोरी बकरियों का खानपान है खास:

इन बकरियों को सामान्य बकरियों की तरह नहीं पाला जा सकता. इनके खानपान का विशेष ध्यान रखना होता है. सिहोरी बकरी लोबिया, बरसीम, लहसुन और अन्य दलहनी भोजन बहुत पसंद करती हैं. इन चीजों को इनके आहार में शामिल करके आप इनका अच्छा ख्याल रख सकते हैं.

यह भी पढ़िए:- धरती के इस खास पेड़ को मिला प्रकृति का वरदान जड़ से लेकर हर भाग बीमारियों पर होता है हावी लकड़ी भी बिकती सोने के दाम जाने नाम

विदेशों में भी है इनकी डिमांड:

जैसा कि हमने बताया, सिहोरी बकरी की मांग सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. यह एक खास नस्ल की बकरी है जिन्हें आप आसानी से पाल सकते हैं और अच्छी कमाई भी कर सकते हैं.

Leave a comment