Sironj News: एसडीएम कार्यालय से कंप्यूटर और कुर्सी तक उठा ले गए किसान क्या रही वजह सिरोंज से एक बड़ा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहाँ किसान एसडीएम कार्यालय से कुर्सी और कंप्यूटर तक निकालकर लेके चले गए. इसके पीछे क्या वजह थी की एसडीएम की कुर्सी तक किसानो ने नहीं छोड़ी इसके बारे में आपको विस्तार से बताते है. दरसल मामला विदिशा का है जहा किसानों की जमींन को लेकर कोर्ट ने आदेश जारी किया था. जिसका एसडीएम द्वारा पालन नहीं किये जाने पर कोर्ट ने किसानो को नया आदेश दिया, आइये जानते है क्या था आदेश।
यह भी पढ़िए :- सीएम यादव ने पीएम मोदी को बताया हनुमान तो कांग्रेस को देश के टुकड़े करवाने वाली पार्टी
दरअसल विदिशा के सिरोंज एसडीएम द्वारा कुछ किसानो को मुआवजा नहीं दिलाने के मामले में इस स्थिति का सामना करना पड़ा है. शुरुआत कुछ ऐसे हुई की 2011 में गुना-सिरोंज हाईवे के निर्माण में कुछ किसानो की भूमि अधिगृहित की गयी थी. जिसके एवज में शासन द्वारा दी जाने वाली मुआवजा राशि पर्याप्त नहीं होने के कारन किसानो ने कलेक्टर के पास 18 किसानो ने अपील की.
यह भी पढ़िए :- Rewa News: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने 15 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर आदेश जारी
जिसके बाद मार्च 2023 कोर्ट ने फैसला सुनाया की किसानो को एसडीएम द्वारा उनकी राशि ब्याज सहित दी जाए. लेकिन उसके बाद भी 1 साल एसडीएम द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर किसानो ने कोर्ट को फिर से निवेदन किया। जिसके बाद कोर्ट ने आदेश दिया की किसानो की मुआवजा राशि एसडीएम की चल सम्पति को कुर्क करके दी जाए. जिसके बाद किसानो ने कार्यालय के कंप्यूटर अन्य सामान और एसडीएम् की कुर्सी तक नहीं छोड़ी और सब उठाकर ले गए.