आयरन से भरपूर ये फल खाते ही आपके पीछे-पीछे दौड़ती हुयी आएगी जवानी और और बुढ़ापा होगा खत्म, जाने फल का नाम

सीताफल सिर्फ एक स्वादिष्ट फल ही नहीं बल्कि ताकतवर बनाने वाला फल भी है. ये लोह, कैल्शियम और फॉस्फोरस से भरपूर होता है जो शरीर को ऊर्जा देता है. इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि सीताफल आसानी से बाज़ार में मिल जाता है और इसकी खेती भी की जा सकती है.

अब मजे उठाये खाये रोटी के साथ इस भाजी को और आपका दिल हो जायेगा गद-गद, जाने कौन सी है भाजी

सीताफल की खेती कैसे करें?

सीताफल की खेती के लिए सबसे पहले बीजों की ज़रूरत होगी. ये फल किसी भी उपजाऊ ज़मीन में लगाया जा सकता है, लेकिन रेतीली दोमट मिट्टी जिसमे पानी का निकास अच्छा हो, सीताफल की खेती के लिए सबसे उपयुक्त मानी जाती है. इसकी खासियत ये है कि ये हल्की नमकीन और क्षारीय मिट्टी में भी आसानी से उगाया जा सकता है. सीताफल की खेती के लिए ज़मीन का pH मान 5.9 से 9 के बीच होना चाहिए. बीज बोने के बाद कम से कम 1 साल में ये फल देना शुरू कर देता है.

संसार की सबसे महंगी चॉकलेट खाते आपका तन-मन बाग-बाग हो जायेगा और बचपना याद आ जायेगा, जानिए कैसे की जाती है इसकी खेती

सीताफल की खेती से कितनी कमाई हो सकती है?

अगर आप भी सीताफल की खेती करते हैं तो आपकी आमदनी लाखों में हो सकती है. एक एकड़ ज़मीन में कम से कम 100 से 150 पेड़ लगाए जा सकते हैं और इससे होने वाले मुनाफे का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं. ये ज़रूर है कि पेड़ों को फल देने में थोड़ा वक्त लगता है लेकिन एक बार फल लगना शुरू हो जाए तो कई सालों तक अच्छी कमाई होती रहती है.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment