ये 5 पौधे देते है घर में सांपो को आमंत्रण घर में लगा दिया तो हो जायेगी बड़ी चूंक जाने इनके बारे में

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
ये 5 पौधे देते है घर में सांपो को आमंत्रण घर में लगा दिया तो हो जायेगी बड़ी चूंक जाने इनके बारे में

हर कोई अपने घर को हरे-भरे पौधों से सजाना पसंद करता है. इसीलिए लोग घर के बाहर गार्डनिंग करते हैं या फिर छत पर तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं. बालकनी या गार्डन में हरियाली देखने से मन को अच्छा लगता है और पेड़ लगाने से वातावरण साफ होता है और हमें ताजी ऑक्सीजन मिलती है. लेकिन कई बार जानकारी की कमी के कारण लोग पेड़-पौधे लगाते समय गलती कर बैठते हैं.

यह भी पढ़िए :- इस औषधि के आगे नए ज़माने की दवाइयां टेकती है घुटने बीमारिया माँगती है माफ़ी जानिए इस पौधे का नाम

दरअसल पेड़ लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए वरना आपके घर में सांप निकलने का खतरा बढ़ सकता है. कुछ ऐसे पेड़-पौधे होते हैं जो सांपों को अपनी ओर खींचते हैं, अगर आप इन्हें अपने आंगन में लगाते हैं तो सांप वहां अपना डेरा डाल सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में जानकारी देते हैं ताकि आप पेड़ लगाते समय कोई गलती न करें.

  • चमेली का पौधा (Jasmine plant) : ऐसा माना जाता है कि चमेली की लताओं वाले पौधों के पास सांप रहने की ज्यादा संभावना होती है. इसकी वजह है इस पौधे के फूलों की तेज खुशबू और पौधा काफी घना होना. घना और छायादार होने के कारण सांप आसानी से खुद को छिपा सकते हैं और उन्हें शिकार करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती.
  • नींबू का पेड़ (Lemon Tree) : नींबू के पेड़ या किसी भी खट्टे के पेड़ के आस-पास चूहे और छोटे-मोटे कीड़े रहते हैं, वहीं birds भी इसके फल खाना पसंद करते हैं. यही कारण है कि सांप भी नींबू के पेड़ के आसपास घूमते रहते हैं, इसलिए इस पौधे को घर के पास नहीं लगाना चाहिए. वरना आपके घर में सांप आने की संभावना बढ़ जाएगी.
  • सरव का पेड़ (Cypress plant) : जब घर के आसपास खाली जगह होती है तो लोग वहां सरव का पेड़ लगाना पसंद करते हैं. यह एक सजावटी पेड़ है, जो देखने में काफी सुंदर लगता है लेकिन ये काफी घना भी होता है. इसी वजह से सांप इसमें छिपकर कीड़े-मकोड़ों और मकड़ियों का शिकार करते हैं. घर के पास ये पेड़ लगाना खतरे वाला हो सकता है.

यह भी पढ़िए :- Tata को बिचका देगी Toyota की लग्जरी कार झिलमिलाते फीचर्स और चकाचक डिजाइन देखे कीमत

अनार का पेड़ (Pomegranate plant) : आजकल लोग अपने घर के आंगन और बालकनी में कई तरह के पेड़-पौधे लगाने लगे हैं. इसमें आम और अनार का पेड़ भी लगाते हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अनार के पेड़ों के पास सांप डेरा डालते हैं. ऐसे में भूल से भी अपने घर में ये पौधा न लगाएं.

You Might Also Like

Leave a comment