Susner: जनसुनवाई में श्रवण यंत्र पाकर कन्हैयालाल बोले अब मैं सब सुन पा रहा हूॅ

By Yashna Kumari

Published On:

Susner: जनसुनवाई में श्रवण यंत्र पाकर कन्हैयालाल बोले अब मैं सब सुन पा रहा हूॅ

Susner/संवाददाता संजय चौहान सुसनेर :- कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में ग्राम पायली निवासी कन्हैयालाल ने वृद्धावस्था के कारण कानों से कम सुनाई देने पर कान की मशीन (श्रवण यंत्र) प्रदान करवाने हेतु आवेदन देने पर कलेक्टर द्वारा तत्काल मौके पर कन्हैयालाल को सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से श्रवण यंत्र प्रदान कर उसकी समस्या का निराकरण किया गया। श्रवण यंत्र मिलने पर कन्हैयालाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब मैं सबकी बातें सुन पा रहा हॅूं, इसके लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद्।

यह भी पढ़िए :- Activa को मुहतोड़ जवाब देगी TVS की डिजिटल फीचर्स वाली स्कूटर कम कीमत में स्टाइलिश लुक

संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन में आयोजित जनसुनवाई में 106 आवेदकों ने आपने आवेदन देकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरवडे सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में नागूलाल निवासी ग्राम बिल्या ने आवेदन देकर शासकीय रास्ते पर किये गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसके घर आने-जाने का एक शासकीय रास्ता है, जिस पर गांव के अनावेदकों द्वारा अवैध अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए।

आवेदक अर्जुन निवासी जिनाखेड़ी ने गिरवी रखी भूमि के लिए अनावेदक द्वारा अधिक ब्याज राशि मांगने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि उसके द्वारा गांव के ही एक व्यक्ति को 02 लाख रुपए में भूमि गिरवी रखी थी, भूमि वापस लेने पर अनावेदक के द्वारा 07 लाख रुपए की मांग की जा रही है। अनावेदक से भूमि वापस दिलवाई जाए।

यह भी पढ़िए :- इसके सेवन से बीमारियां होगी भाग जा सिम- सिम और जवानी का दरवाजा खुल जा सिम-सिम फायदे भी लपक्के जाने नाम

आवेदक महेश निवासी पनाला ने आवेदन देकर बताया कि उसकी पैतृक भूमि पर गांव के अनावेदक व्यक्ति द्वारा जेसीबी से नाली खोदकर दी तथा मना करने पर झगड़ा किया जा रहा है। नाली बुरवाई जाकर अवैध कब्जा हटवाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी आवेदकों के आवेदन संबंधित विभाग के अधिकारी को मौके पर सौंपते हुए समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए।

You Might Also Like

Leave a comment