Susner News: मतदान प्रतिशत बढाने मैदान में उतरे कलेक्टर, रैली निकालकर दिलाई शपथ

By pradeshtak.in

Published On:

Susner News: मतदान प्रतिशत बढाने मैदान में उतरे कलेक्टर, रैली निकालकर दिलाई शपथ

Susner News/संवाददाता संजय चौहान सुसनेर:- हाथो में नारे लिखी तख्तियां लेकर शामिल हुई आंगनवाडी कार्यकर्ता व रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश रविवार की शाम को 5 बजे से चुनावी शोरगूल थमते ही प्रशासन ने मतदान प्रतिशत बढाने के लिए गतिविधिया तेज कर दी। खुद कलेक्टर भी मैदान में उतरे और सड़क पर पैदल रैली में शामिल होकर आमजन से मतदान करने की अपील की।

यह भी पढ़िए :- Rewa News: खेत में गेहूँ कि नरवाई जलाने पर होगी कठोर कार्यवाही, कलेक्टर ने कार्यवाई के दिए निर्देश

लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए रविवार की शाम को जिला प्रशासन के द्वारा सुसनेर रेस्ट हाऊस से लेकर पुराना बस स्टेंड तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह, जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, एडिशनल एसपी निशा रेड्डी ने भी नागरिको को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस रैली में आंगनवाडी कार्यकर्ता, जन अभियान परिषद व नगर परिषद व जनपद के कर्मचारी हाथां में मतदाता जागरूका स्लोगन वाली तख्तियां लिये शामिल रहे। रैली की शुरूआत रेस्ट हाऊस से की गई, जो नगर के प्रमुख डाक बंगला रोड, सांई तिराहा, पांच पुलिया, पुराना बस स्टेंड पर पहुंची, जहां नैतिक मतदान की शपथ कलेक्टर के द्वारा सभी को दिलाई गई।

यह भी पढ़िए :- Harda News: स्याही लगी उंगली दिखाएं और 15 प्रतिशत डिस्काउंट पर खाना खायें होटल संचालक की अनूठी पहल

रैली में ढ़ोल की थाप व गीतो के माध्यम से भी नगरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर एसडीओपी देवनारायण यादव, जनपद सीईओ राजेश शाक्य, टीआई गगन बादल, नप सीएमओ ओपी नागर, जन अभियान के ब्लॉक समन्वयक सत्यनारायण सोनी, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी शिवकन्या डोडवा भी मौजूद रही।

You Might Also Like

Leave a comment