दोपहिया वाहनों की मांग और सेकेंड हैंड बाजार को ध्यान में रखते हुए, आज आपके लिए हम एक और शानदार बाइक लेकर आए हैं. अगर आप भी कोई नई Suzuki बाइक खरीदने की सोच रहे हैं साथ ही साथ एक सेकेंड हैंड विकल्प भी देख रहे हैं, तो आज हम आपको Gixxer SF बाइक के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. यह बाइक फिलहाल Quiker की वेबसाइट पर केवल ₹ 60000 में उपलब्ध है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इसके इंजन के साथ-साथ इसकी खासियतों के बारे में भी बताएंगे.
यह भी पढ़िए :- 14 स्पीकर के साउंड के साथ Maruti के कान बहरे कर देगी Kia की लक्सरी SUV कातिल फीचर्स और जहरीला लुक
सुजुकी गिक्सर SF बाइक के फीचर्स
इस सुजुकी बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते हैं. इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी सिस्टम, डिस्क ब्रेक, USB चार्जिंग सपोर्ट, डुअल चैनल ABS जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि दिखने में इस बाइक की कंडीशन काफी अच्छी है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी आप इसके मालिक से प्राप्त कर सकते हैं.
सुजुकी गिक्सर SF बाइक का इंजन
अब बात करते हैं इस सुजुकी बाइक के इंजन की, तो इसमें भी इंजन काफी बेहतर लगता है. कंपनी ने अपनी इस बाइक में 249 cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया है. इंजन कैपेसिटी के साथ ही ये गाड़ी परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी बेहतर है. हालांकि, अभी इसकी माइलेज के बारे में हमें पूरी जानकारी नहीं मिली है.
यह भी पढ़िए :- सिर्फ 6 लाख में मिल रही है Toyota की टॉप क्लास लक्ज़री SUV चमचमता लुक और सनसनाती रफ़्तार
सेकेंड हैंड सुजुकी गिक्सर SF बाइक की कीमत
अगर इस सेकेंड हैंड) सुजुकी गिक्सर बाइक की कीमत की बात करें, तो यह बाइक फिलहाल Quiker वेबसाइट पर केवल ₹ 60000 में लिस्टेड है. ये बाइक पहली ओनर बाइक है. यह बाइक 2016 मॉडल के साथ उपलब्ध है. मालिक ने बताया है कि सुजुकी गिक्सर SF बाइक को अब तक 3800 किलोमीटर ही चलाया गया है.