किसान भाई की खुल गयी किस्मत साल में 3 बार दे रही तगड़ा उत्पादन ये फसल 8 से 9 लाख की हो रही बम्पर कमाई

किसान की ज़िद क्या कर सकती है, ये साबित किया है हरियाणा के पलवल जिले के किसान बिजेंद्र दलाल ने। आजकल मीडिया में भी चर्चा का विषय बने हुए हैं ये सफल किसान। दरअसल, इन्होंने 39 साल पहले शुरू की थी मिठे मक्के की खेती, जिससे आज ये मालामाल हैं। आइए जानते हैं कैसे।

यह भी पढ़े :- इस चीज का पालन कम समय में बना देता है लाखो का मालिक, मिलती है 90 % तक की सब्सिडी

मिठे मक्के की खेती

मिठे मक्के की खेती साल में दो-तीन बार की जा सकती है। क्योंकि ये महज़ 60 से 100 दिनों में तैयार हो जाता है। पिछले 39 साल से दलाल जी भी मिठे मक्के की खेती कर रहे हैं और साल में तीन बार कमाई कर रहे हैं। राज्य सरकार ने भी इन्हें सम्मानित किया है। आइए जानते हैं कि इनकी कमाई कितनी है।

यह भी पढ़िए :- संजीवनी बूटी के सामान है ये पेड़ के फूल, बीमारियों का करते है सत्यानाश, जाने इसका नाम

मिठे मक्के की खेती से कमाई

मिठे मक्के की मांग पहले से काफी बढ़ गई है। इसलिए ये किसानों के लिए अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है। कभी मिठे मक्के के थोक भाव लगभग 400 रुपये प्रति क्विंटल हुआ करते थे। लेकिन कुछ एकड़ में मिठे मक्के की खेती करके ये किसान साल में लगभग सात लाख रुपये कमा लेते हैं। जिसमें निवेश की बात करें तो ये लगभग 25 हजार रुपये प्रति एकड़ आ सकता है।

Leave a comment