Harda: अब टैंकर नही बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर अब फायर ब्रिगेड टैंकर दिए जाएंगे – अभिजीत शाह

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Harda: अब टैंकर नही बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर अब फायर ब्रिगेड टैंकर दिए जाएंगे - अभिजीत शाह

Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा:- विकास के दो पहलू होते हैं एक हमें करना देखना है संज्ञान में लेता हूं और दूसरा जो कहा वो किया जरा सोच कर देखिए की अगर हमारे गांव या खेत मे आगजनी की घटना हो जाए तो बड़े बड़े शहरों में तो आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड होती है पर हम लोगो के गांव मे ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होती |

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: रायसोनी यूनिवर्सिटी कालेज लैब में 49 किसानों के खेत की मिट्टी नमूने परीक्षण कर किसानों निशुल्क जांच रिपोर्ट सौंपी

पर अब मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं में जो आज तक नहीं किया गया किसी भी विधायक द्वारा वो काम अब टिमरनी विधानसभा के विधायक अभिजीत शाह की विधानसभा मे होने जा रहा है अपनी
विधायक निधि से पहली बार अब टैंकर नही बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर अब फायर ब्रिगेड टैंकर दिए जाएंगे।

ताकि खेत या गांव या घर या जंगल मे आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड का उपयोग कर के ग्राम पंचायत स्तर पर ही आग बुझाई जा सकेआशा है टिमरनी विधानसभा से शुरू की जा रही इस पहल को मध्यप्रदेश की विधानसभा के बाकी विधायक अपनी विधानसभा भी अपनाएंगे

यह भी पढ़िए:- Rewa: पीएम श्री एयर एंबुलेंस की सुविधा लेने वाले प्रथम रोगी बने रीवा के गोविंदलाल, आयुष्मान कार्डधारी गोविंदलाल को मिली नि:शुल्क एयर एंबुलेंस की सुविधा..

और प्रत्येक ग्राम को आग से लड़ने लायक सक्षम बनाने में अपना योगदान देंगे जिससे किसी भी ग्रामीणों के खेत खलिहान या अपना आसियाना आग से बच सके इसी उम्मीद के साथ युवा विधायक ने यह कदम उठाया विधानसभा का विधायक हो तो ऐसा जो हर क्षेत्र में अपने कार्य को विकास की नजरिया से देख कर उस काम के अंजाम तक पहुंच जाए

You Might Also Like

Leave a comment