Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा:- विकास के दो पहलू होते हैं एक हमें करना देखना है संज्ञान में लेता हूं और दूसरा जो कहा वो किया जरा सोच कर देखिए की अगर हमारे गांव या खेत मे आगजनी की घटना हो जाए तो बड़े बड़े शहरों में तो आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड होती है पर हम लोगो के गांव मे ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होती |
पर अब मध्यप्रदेश की 230 विधानसभाओं में जो आज तक नहीं किया गया किसी भी विधायक द्वारा वो काम अब टिमरनी विधानसभा के विधायक अभिजीत शाह की विधानसभा मे होने जा रहा है अपनी
विधायक निधि से पहली बार अब टैंकर नही बल्कि ग्राम पंचायत स्तर पर अब फायर ब्रिगेड टैंकर दिए जाएंगे।
ताकि खेत या गांव या घर या जंगल मे आग लगने की स्थिति में फायर ब्रिगेड का उपयोग कर के ग्राम पंचायत स्तर पर ही आग बुझाई जा सकेआशा है टिमरनी विधानसभा से शुरू की जा रही इस पहल को मध्यप्रदेश की विधानसभा के बाकी विधायक अपनी विधानसभा भी अपनाएंगे
और प्रत्येक ग्राम को आग से लड़ने लायक सक्षम बनाने में अपना योगदान देंगे जिससे किसी भी ग्रामीणों के खेत खलिहान या अपना आसियाना आग से बच सके इसी उम्मीद के साथ युवा विधायक ने यह कदम उठाया विधानसभा का विधायक हो तो ऐसा जो हर क्षेत्र में अपने कार्य को विकास की नजरिया से देख कर उस काम के अंजाम तक पहुंच जाए