Baleno को हुड़का देगी Tata की ग्लैमरस कार 26kmpl का रापचिक माइलेज और कीमत कम पिद्दू सी

By Yashna Kumari

Published On:

Baleno को हुड़का देगी Tata की ग्लैमरस कार 26kmpl का रापचिक माइलेज और कीमत कम पिद्दू सी

भारतीय कार बाजार में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा है टाटा की अल्ट्रोज़ कार की. ये कार दमदार फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ आती है, जिस वजह से इसे ग्राहकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस कार के नए अपडेटेड वर्जन पर करीब 2 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इतना लंबा वेटिंग पीरियड ही इस कार की डिमांड का सबूत है. ये कार शानदार फीचर्स के साथ आती है और सीएनजी वेरिएंट में ये 26 किलोमीटर तक का माइलेज देती है. तो चलिए जानते हैं इस कार के बारे में और भी.

यह भी पढ़िए:- 1000 रूपये किलो बिकता है दुनिया का सबसे फेमस ड्राईफ्रूट कर लिया सेवन शुरू तो जवानी आयेगी भकभकाकर जाने इसका नाम

Tata Altroz की नई कीमत

अगर बात करें इस नई टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत की, तो टाटा कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. इस टाटा अल्ट्रोज़ कार की शुरुआती ex-showroom कीमत 6.70 लाख रुपये है. वहीं, इस टाटा कार के टॉप वेरिएंट की कीमत 12 लाख रुपये तक जाती है. इस कीमत के साथ ये टाटा कार सीधे तौर पर मुकाबला करती है मारुति की बलेनो और हु Hyundai की वरना से.

Tata Altroz के धांसू फीचर्स

अब बात करते हैं इस टाटा अल्ट्रोज़ कार के फीचर्स की. इस कार में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हाइट एडजस्टेबल कम्फर्ट ड्राइवर सीट, रियर पावर विंडो और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये सारे फीचर्स आपको लग्जरी इंटीरियर और आकर्षक लुक के साथ मिलते हैं.

यह भी पढ़िए:- Mahindra के बढे नखरे! लबालब फीचर्स और तगड़े इंजन सेगमेंट में पेश हो रही 2 रानियां देखे कीमत

Tata Altroz का दमदार इंजन

अगर बात करें इस टाटा कार के इंजन की, तो कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर का फोर सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है. इसके अलावा, इसमें 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक और 1.2 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन भी दिया गया है. टाटा अल्ट्रोज़ नए मॉडल में पेट्रोल वेरिएंट में 20 किलोमीटर और सीएनजी वेरिएंट में 26 किलोमीटर तक का माइलेज मिलता है.

Leave a comment