Mahindra का सत्यानाश करने नए अवतार में दस्तक देंगी Tata की धाकड़ गाडी एडवांस फीचर्स से उड़ायेंगी गर्दा

By Jitendra Deshmukh

Published On:

Mahindra का सत्यानाश करने नए अवतार में दस्तक देंगी Tata की धाकड़ गाडी एडवांस फीचर्स से उड़ायेंगी गर्दा

देश के ऑटो बाजार में टाटा मोटर्स की SUV कारों का जलवा चल रहा है। ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब कंपनी अपनी पॉपुलर SUV सुमो को फिर से लॉन्च करने की तैयारी में है। देश में 7 सीटर MPV कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में टाटा मोटर्स अपनी इस पॉपुलर 7 सीटर SUV को दोबारा पेश कर सकती है।

यह भी पढ़े :- बिजली की तरह चढ़ेगी आपकी जवानी बुढ़ापे में भी लगोगे 30 साल वाले खिलाड़ी अगर सेवन करना शुरू कर दिया इस फल का, जानिए इस फल के फायदे

कई साल पहले भारतीय बाजार से टाटा सुमो को बंद कर दिया गया था। लेकिन एक समय ऐसा था जब सरकारी काम हो या निजी, हर जगह टाटा सुमो ही नजर आती थी। भारत सरकार की नई नीतियों के चलते इसे बंद करना पड़ा था। अब कंपनी इस कार को नए अवतार में बेहतर फीचर्स और इंजन ऑप्शन के साथ पेश करने की तैयारी में है।

यह भी पढ़े :- दुनिया का पहला ड्राई फ्रूट डूबती हुई मर्दाना ताकत को कर देगा जिंदा इस ड्राई फ्रूट से आपकी जीवन शैली होगी सुहानी, जानिए कौनसा है ड्राई फ्रूट

नई Tata Sumo 2024 में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

नई सुमो में 12.3 इंच या 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2-स्पोक या 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील टाटा लोगो के साथ, LED हेडलैंप लाइट्स, लेदरलेट अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग, JBL स्पीकर्स, सनरूफ जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा, कार में एडास टेक्नोलॉजी के तहत एडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, नो रिटर्न, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑटोमैटिक हाईवे असिस्ट और इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स भी शामिल हो सकते हैं।

नई Tata Sumo 2024 का डिजाइन

हाल ही में टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर 7 सीटर MPV पेश की है। MPV सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए टाटा मोटर्स 7 सीटर सुमो को भी पेश कर सकती है। अब कंपनी सुमो SUV को बड़े बदलावों के साथ फिर से बाजार में उतार सकती है। सुमो MPV कार में DRL के साथ ऑल-LED लाइटिंग सेटअप दिया जा सकता है। साथ ही कार को स्टाइलिश लुक देने के लिए डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। कार में नया पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है।

Leave a comment