पेपर में सवाल आया भूतकाल किसे कहते हैं, बच्चे ने जो लिखा उसे देख टीचर भी हैरान आंसर शीट देख आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी 

By pradeshtak.in

Published On:

पेपर में सवाल आया भूतकाल किसे कहते हैं, बच्चे ने जो लिखा उसे देख टीचर भी हैरान आंसर शीट देख आपकी भी नहीं रुकेगी हंसी एक छात्र की YouTube के रूप में परीक्षा के उत्तर लिखने वाली उत्तरपुस्तिका के बाद अब एक और ऐसी ही मजेदार उत्तरपुस्तिका वायरल हो रही है, जिसे देखकर टीचर की हंसी नहीं रुक पा रही है. सोशल मीडिया पर भी इसे देखने वालों की हंसी बार-बार नहीं रुक रही. एक बच्चे ने हिंदी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका में कुछ कमाल के जवाब लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर टीचर को हंसने पर मजबूर होना पड़ा.

आपकी किस्मत से गरीबी का नामोनिशान मिटा देगी इस फल की खेती फायदे इतने की भीषण गर्मी में शरीर में नहीं होगी पानी की कमी

उत्तरपुस्तिका वायरल हुई | छात्र का मजेदार जवाब

@n2154j अकाउंट ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. एक हास्यप्रद उत्तरपुस्तिका वायरल हो रही है, जिसमें हिंदी के सवालों के बेहद फालतू जवाब हैं, जिन्हें देखकर लोग हंसते जा रहे हैं. पहला सवाल है, “संयुक्त व्यंजन (compound consonant) क्या होता है?” और छात्र ने जवाब दिया, “मटर पनीर और सभी तरह की मिक्स सब्जी संयुक्त व्यंजन होते हैं.” दूसरा सवाल है, “भूतकाल (past tense) किसे कहते हैं?” जिसका जवाब भी छात्र ने बड़े ही रचनात्मक तरीके से दिया, “जब अतीत हमारे वर्तमान में तनाव के रूप में आता है, तो उसे भूतकाल कहते हैं.” तीसरे सवाल में तो छात्र ने ऐसा कमाल कर दिया कि हंसी रोकना मुश्किल हो गया, “सास की बात मानने वाली बहू को बहुवचन (plural) कहते हैं.”

5 में से 5 अंक दिए गए | छात्र का मजेदार जवाब

ऐसे मजेदार जवाब देखकर टीचर खुद को रोक नहीं सका और 10 में से 5 अंक देते हुए लिखा, “ये 5 अंक तुम्हारे दिमाग के लिए बेटा!” यह वीडियो ऑनलाइन हंसी की लहर लेकर आया है, और कई यूजर्स का मानना है कि छात्र को उसकी कॉमिक प्रतिभा के लिए पूरे अंक मिलने चाहिए. कमेंट सेक्शन में स्माइली इमोजी की भरमार थी, वहीं कुछ ने इसे फर्जी उत्तरपुस्तिका बताया.

Leave a comment