मुट्ठी भर दानो में पुरे खेती में लहलहाती है फसल बाजार में इस चीज की साल के 12 महीने भारी डिमांड आप भी उठा ले मौके का फायदा

By Ankush Barskar

Published On:

मुट्ठी भर दानो में पुरे खेती में लहलहाती है फसल बाजार में इस चीज की साल के 12 महीने भारी डिमांड आप भी उठा ले मौके का फायदा

फसल कटाई के बाद कुछ समय के लिए खेत खाली रह जाते हैं. ऐसे में कुछ किसान ये चाहते हैं कि इस वक्त भी थोड़ी कमाई हो जाए.

इसीलिए आज हम सीखेंगे तिल की खेती के बारे में. जी हां, आपको बता दें कि अप्रैल में किसान भाई तिल की खेती कर सकते हैं. जिससे उनकी अच्छी कमाई हो सकती है. तो फिर देर किस बात की, आइए जानते हैं तिल की खेती कैसे करें. ताकि किसानों को अच्छी आमदनी हो.

यह भी पढ़िए :- Tata के दिमाग पर लठ मारेगी Mahindra की बसंती नेताओ की शान मजबूती का नाम देखे फीचर्स

तिल की खेती कैसे करें?

नीचे लिखे गए बिंदुओं के अनुसार तिल की खेती करने की विधि जानें.

  • जमीन का चुनाव: सबसे पहले बात करते हैं मिट्टी की. तिल की खेती के लिए रेतीली, दोमट और बलुई मिट्टी बेहतर मानी जाती है. इस मिट्टी में तिल का पौधा अच्छा खासा बढ़ता है.
  • खेत की तैयारी: इसके बाद आपको खेत की जुताई करनी होगी. रोटावेटर से खेत की जुताई करें और फिर कultivator से दो से तीन बार अच्छी तरह से जुताई कर लें.
  • बीज की बुवाई: जुताई के बाद आप खेत की बुवाई कर सकते हैं. जिसमें आप चाहते हैं कि फसल में कोई बीमारी न लगे तो बीजों का उपचार कर सकते हैं. जिसके लिए ट्राइकोडर्मा विरिडी नामक मित्र कवक 4 ग्राम प्रति किलो की दर से बीजों का उपचार करके बुवाई करें.
  • खाद और उर्वरक: खाद की बात करें तो बुवाई के समय आप सड़ी हुई गोबर की खाद के साथ नीम की खली 250 किलो की दर से डाल सकते हैं.
  • बुवाई का तरीका: आप कतार से बुवाई करेंगे और एक बीज से दूसरे बीज के बीच की दूरी 12 से 15 सेंटीमीटर रखें. जोकि बेहतर रहेगा.
  • सिंचाई: बुवाई के बाद लगभग 20 दिनों में फसल की पहली सिंचाई कर सकते हैं. दूसरी सिंचाई एक हफ्ते बाद कर दें.
  • रोग एवं कीट नियंत्रण: अगर पौधे में किसी तरह की बीमारी या कीट लगते हुए दिखाई दें तो रोग प्रबंधन भी किया जा सकता है.
  • जीवाश्म नाशक का छिड़काव: अगर आपने बीज का उपचार नहीं किया है, और आपकी फसल तैयार हो चुकी है, तो आप 30 से 40 दिन या 45 से 55 दिन के अंदर नीम का कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं. इससे भी पेस्ट कंट्रोल होगा और फसल खराब नहीं होगी.

यह भी पढ़िए :- मिर्जापुर में ग़दर मचा रहा Innova का ब्रांड लुक कम कीमत में आगमन कर मार्केट में मचाया बवाल देखे फीचर्स

इस तरह से आप इन तरीकों का इस्तेमाल करके तिल की खेती कर सकते हैं. लगभग 86 दिनों में तिल की फसल तैयार हो जाएगी.

You Might Also Like

Leave a comment