800Km रेंज से Maruti पर ठीकरा फोड़ेगी Tesla की रापचिक कार, धाकड़ फीचर्स में इतनी होगी कीमत

By Yashna Kumari

Published On:

800Km रेंज से Maruti पर ठीकरा फोड़ेगी Tesla की रापचिक कार, धाकड़ फीचर्स में इतनी होगी कीमत

आजकल गाड़ियों की दुनिया में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना चाहते हैं, लेकिन एक बड़ी दिक्कत चार्जिंग टाइम और गाड़ी की रेंज की होती है. इसी समस्या को दूर करने के लिए टेस्ला कंपनी एक नया इलेक्ट्रिक वाहन लाने की तैयारी में है, जिसका नाम है – साइबर ट्रक. ये ट्रक एक बार चार्ज करने पर 800 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है. चलिए, इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़िए :- Fortuner की कीमत से महँगी है ये तीन भैंस बना दिया सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड आप भी करे पालन

Tesla Cyber Truck के फीचर्स

टेस्ला के इस धांसू ट्रक में कई शानदार फीचर्स होंगे, जिनमें शामिल हैं:

  • 17 इंच का सेंट्रल टचस्क्रीन
  • टचस्क्रीन से कंट्रोल होने वाले फीचर्स (स्टीयरिंग एडजस्टमेंट, सस्पेंशन सेटिंग्स, आदि)
  • सENTRY MODE (गाड़ी के आसपास नजर रखने वाला सिस्टम)
  • कार वॉश मोड
  • चाइल्ड लॉक
  • विंग मिरर सेटिंग्स

अंदर की तरफ इस गाड़ी में ग्रे इंटीरियर और व्हाइट थीम देखने को मिलेगा.

Tesla Cyber Truck की रेंज

जैसा कि हमने बताया, ये गाड़ी रेंज के मामले में भी काफी बेहतर होने वाली है. कंपनी गाड़ी की रेंज बढ़ाने के लिए इसमें दमदार बैटरी का इस्तेमाल करेगी. ये इलेक्ट्रिक वाहन कम समय में चार्ज हो जाएगा और एक बार फुल चार्ज होने पर ये 800 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है. इतना ही नहीं, ये गाड़ी सिर्फ 2.9 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है.

यह भी पढ़िए :- बेटी को दहेज में दे Ford की चमचमाती कार हर लॉन्ग ड्राइव में करेगी मम्मी पापा की याद चार्मिंग लुक में जाने कीमत

Tesla Cyber Truckकी कीमत और लॉन्च डेट

टेस्ला कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी की कीमत और लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये गाड़ी साल 2025 में लॉन्च हो सकती है. वहीं, इसकी संभावित कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है.

Leave a comment