इस पौधे के पत्ते बचाएंगे आपकी जान, जान लीजिये कैसे करते है ये पत्ते काम, पढ़िए इस पौधे का नाम

By Yashna Kumari

Published On:

इस पौधे के पत्ते बचाएंगे आपकी जान, जान लीजिये कैसे करते है ये पत्ते काम, पढ़िए इस पौधे का नाम

इस पौधे के पत्ते बचाएंगे आपकी जान, जान लीजिये कैसे करते है ये पत्ते काम, पढ़िए इस पौधे का नाम।

हम बात कर रहे है उस पौधे का नाम अजवाइन का पौधा है। अजवाइन एक ऐसी दवाई है। जो की कई तरह की बीमारी का कुछ दिन में कर देती है ठीक और सबदे खास बात की ये दवाई के काम तो आती है पर खाना बनाते समय भी ये अजवाइन काम में आती है। तो चलिए जानते है इस पौधे के फायदे।

जाने इस पौधे के फायदे

  • पाचन तंत्र तेज करता है।
  • भूख और स्वाद बढ़ाता है।
  • ब्लोटिंग और स्टमक क्रैम्प का इलाज।
  • पेट के कोलिक पेन से राहत।
  • पेट में पानी भरने पर असरदार।
  • पेट के कीड़े मारता है।
  • टॉक्सिन निकालता है।
  • खांसी में जैसी बीमारी तो करता है ठीक।

किस तरह किया जाता है इस्तेमाल

पाचन को बेहतर बनाने के लिए खाने से पहले और बाद में गुनगुने पानी के साथ आधा चम्मच अजवाइन चूर्ण लें। एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन डालकर 5 मिनट तक उबालें। अस्थमा (दमा) और सर्दी के लिए आधा चम्मच अजवाइन का काढ़ा लें। भुने हुए अजवाइन और गुड़ को मिलाकर मिक्सी में पेस्ट बना लें।

  • पेट की समस्या, ब्लोटिंग, भारीपन, कमजोर पाचन में इसका काढ़ा पीएं।
  • 1 चम्मच अजवाइन के बीज लें।
  • इसे 1 गिलास पानी में डालकर उबाल लें।
  • फिर इस मिक्सचर को छानकर घूंट-घूंट करके पीएं।
  • लेकिन इसे रोजाना ना करें और दिक्कत होने पर ही पीएं।

यह भी पढ़े विटामिन सी का बाप यह कांटे वाला फल, किसान की चमक जाएगी किस्मत इस खट्टे मीठे फल की खेती से, जाने इस कांटे वाले फल का नाम


Leave a comment