आज हम एक ऐसे फल के बारे में बात करने वाले है जो बहुत ताकतवर के साथ बहुत लाभदायक है इस फल में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है जिससे आपकी बीमारियाँ काफी दूर रहेगी और आप बने रहेंगे स्वस्थ। । आपको बता दे की इस फल का नाम चेरिमोय है। आपको तो पता ही होगा हर कोई चाहता है की बुढ़ापे में जवान रहना अगर आप इस फल का सेवन करते है तो आप बने रहेंगे स्वस्थ।
धरती का ये फल बुढ़ापे को खत्म कर देगा तगड़ी जवानी बुढ़ापे में भी रहेंगी आपकी मर्दाना ताकत 10 गुना
क्या होंगे फायदे
एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है
हृदय स्वास्थ्य के लिए कमाल है
इम्यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए लाजवाब
हाई ब्लड प्रेशर में फायदेमंद
पेट स्वास्थ्य के लिए बेहतरीन
आंखों के लिए लाभदायक
कैसे की जाती है खेती
जैसे की आपको पता अभी की हर फल या सब्जी को उसके बीजो द्वारा ही उगाया जाता है इस फल को भी इसके बीज के बीजो को तैयार किया जाता है उसके बाद खेत में लगा दिया जाता है यह रोपण के 5 से 4 साल बाद या बुआई के 4-5 साल बाद फल देना शुरू कर देता है। आगे हाथों से इस फल के पौधो को लगाया जाए तो फल का उत्पादन अच्छी मात्रा में होता है क्योंकि फूल शायद ही कभी स्व-परागण करते हैं।
इस मीठी सब्जी में छुपा है मर्दाना ताकत बढ़ाने का राज, जानिए इस सब्जी का नाम और फायदे
कितना होगा मुनाफा
इस चेरिमोय की खेती अगर आप एक एकड़ में भी इस चेरिमोय की खेती करते है तो आपको 30 से 35 लाख रूपये का प्रॉफिट देखने को मिलेगा चेरिमोय अगर आप का करोबार करते है तो आपको लाखों का प्रॉफिट देखने को मिलेगा इसकी बाजार में बढ़ती मांग को देखते हुए आप इसे अच्छी कीमत पर बेच सकते है और इन चेरिमोय इक्वाडोर से खरीद कर आप अच्छे दामों पर बेच सकते है और अच्छी मोटी रकम कमा सकते है।और आप बन सकते है लाखों रूपये के मालिक।