एक साल में आता है ये फल, सबसे अनोखा और सबसे ताकतवर ये फल, जानिए इस फल का नाम।
सबसे अजीब ये काला फल
आज आपके लिए एक ऐसा फल लेकर आए जो कि फल होने के साथ ही बहुत ही ज्यादा फायदेमंद भी है। यह फल में सिर्फ एक साल में एक बार ही आता है और बीमारियों को करता है। चुटकियों ठीक। जैसा कि आपको बता दे। इस फल के फायदे तो बहुत है। इस फल की मांग भी कई हद तक ज्यादा है क्योंकि इस फल को देखना बहुत ही कम हो गया है क्योंकि मार्केट में यह फल बहुत ही कम आते हैं और बहुत मुश्किल से भी मिलते हैं तो जैसा कि आपको बता दे कि इस फल का सेवन आपके लिए आंखों की रोशनी के लिए एकदम रामबाण इलाज हैं। इस फल के क्या-क्या फायदे हैं? इस फल का नाम काली गाजर है।
काली गाजर के फायदे
- आँखों की रोशनी बढ़ाए बचपन से हम यह सुनते आ रहे हैं कि आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए गाजर खाना चाहिए. …
- कोलेस्ट्रॉल घटाए काली गाजर दिल के लिए बहुत फायदेमंद है. …
- एंटी-इनफ्लेमेटरी क्षमताएं …
- पाचन में सुधार …
- ब्लड शुगर कंट्रोल
किस तरह की जाती है खेती
काली गाजर की खेती की बात की जाए तो किसी भी फल की खेती या सब्जी की खेती हो। उसकी खेती उसके बीजों के द्वारा या पौधों के द्वारा की जाती है। कुछ-कुछ सब्जियों ऐसी होती है जिसकी खेती कंदो के द्वारा की जाती है तो जैसा कि आपको बता दे काली गाजर की खेती की बात करें तो काली गाजर की खेती के लिए पौधे की जरूरत होती है पौधे लगाने से पहले खेतों की जोताई की जाती है और गोबर की खाद और अन्य खादो खेतों में मिलाई जाता है। उसके बाद खेतों में गड्ढे किए जाते हैं। गड्ढे करने के बाद गाजर के पौधों को लगाया जाता है। गाजर के पौधों को उगाने में करीबन 3 से 4 महीने का समय लगता है और गाजर को फल देने में करीबन 8 से 9 महीने का समय लगता है।
आमदनी कितनी होगी
काली गाजर की कीमत की बात की जाए तो बाजार में बहुत ही कम देखने को मिलती है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 100 से 190 रुपए किलो कीमत है। बाजार में ,अगर आप बात करें। खेती की तो अगर आप इस फल की खेती करते हैं तो आपको काफी मुनाफा देखने को मिलेगा। आप इस फल की खेती एक से दो एकड़ में भी कर सकते हैं जिससे आपको लाखों का मुनाफा देखने को मिलेगा ,जैसा कि आपको बता दे अगर आपके पास 1 एकड़ से दो एकड़ तक की भी जगह है तो अब इसमें आराम से खेती कर सकते हैं। एक से दो एकड़ में आपको करीबन 70 से 80 हजार का मुनाफा देखने को मिलेगा ,अगर आप के पास इससे ज्यादा भी जमीन है तो आप उसमें भी खेती कर सकते हैं और आप फिर अपना हिसाब लगा सकते हैं कि आपको कितना प्रॉफिट देखने को मिलेगा।