आयरन की गोली के नाम से मशहूर ये फल खाते ही बन जायेगा लोहे की तरह आपका शरीर, जानिए फल का काम और नाम इस फल का नाम तो बता ही देंगे पर आप सबसे पहले जानिए इस फल के काम ये फल लाखों में एक है छोटी से लेकर बड़ी बड़ी बीमारियों का ईलाज करें ये फल अकेले ये फल आपको आजकल देखने को भी बहुत कम मिलता है ये फल ज्यादा तर ग्रामीण क्षेत्र में जड़ा पाया जाता है खेतो के किनारे भी इस को लगया जाता है इस फल का नाम है करौंदा छोटा सा फल आपके लिय बहुत ही फायदेमंद है।
करौंदा से होने वाले फायदे
इस फल के फायदे की बात करें तो डाइजेशन में फायदेमंद-इंडियन एक्सप्रेस की खबर ने एक्सपर्ट के हवाले से बताया है कि करौंदा में सॉल्यूबल फाइबर पेट की लाइनिंग को स्मूथनिंग देता है जिससे डाइजेशन बेहतर होता है और साथ ही मेंटल हेल्थ में मददगार-करौंदा मेंटल हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है और एंटी-इंफ्लामेटरी-करौंदा में एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है।
कैसे की जाती है खेती
इस फल के पौध की तैयारी बीजों के माध्यम से की जाती हैं। इसके लिए करौंदा के पके हुए फलों से बीज निकाल लेते हैं और पौधशाला में बुवाई कर देते है। 45 से 5o दिन पुराने पौधों को पन्नी में भरकर रोपाई के लिए तैयार कर लेते हैं। करौंदा के पौधों की रोपाई जुलाई और अगस्त माह में की जाती है रोपाई के बाद 5 से 6 साल बाद इसमें फल आने लगते है।
इस चमत्कारी फल को अगर खा लिया तो आपका बुढ़ापा आपके पास आने से भी डरेगा, जानिए कौनसा है फल
कितनी होगी कमाई
आपको बता दे इस फल की बहुत डिमांड है बाजार में इस फल को खरीदने के लिए लोग जगह जगह घूमते है अगर आप इस फल की खेती करते है तो आपको लाखों में होगा मुनाफा अगर आप एक एकड़ में भी इस फक की खेती करते है तो आपको 15 से 16 लाख रूपये का मुनाफा होगा जिससे आप अपना और भी बड़े स्तर पर काम कर सकते है।