करोडो रुपये कमाने का जरिया बनेंगा यह पेड़, एक बार कर ली खेती तो बारिश की तरह बरसेंगा पैसा

By Jitendra Deshmukh

Published On:

Follow Us
करोडो रुपये कमाने का जरिया बनेंगा यह पेड़, एक बार कर ली खेती तो बारिश की तरह बरसेंगा पैसा

आजकल खेती में कई नए तरीके और तकनीक इस्तेमाल किए जा रहे हैं. पहले जहां किसान पारंपरिक खेती पर ही निर्भर रहते थे, वहीं अब वो समय के साथ चलते हुए आधुनिक खेती अपनाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। ज्यादा लाभ देने वाली फसलों की ओर किसानों का रुझान बढ़ रहा है। आज हम ऐसी ही एक खेती के बारे में बता रहे हैं, जिससे किसान करोड़ों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं. ये है चंदन की खेती! इसकी खेती दक्षिण भारत के राज्यों में सबसे ज्यादा होती है। लेकिन धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में भी इसकी खेती शुरू हो गई है।

विश्व की सबसे पहेली सब्जी, जो करती है सैकड़ो बीमारी को विलुप्त, 400 साल पुरानी ये सब्जी

चंदन के कई प्रकार होते हैं

चंदन के चार मुख्य प्रकार होते हैं – सफेद चंदन, लाल चंदन, नाग चंदन और मयूर चंदन. इनमें से लाल चंदन की मांग सबसे ज्यादा होती है. विदेशों में भी इसकी बहुत डिमांड रहती है। हालांकि, अन्य प्रकार के चंदन के पेड़ लगाकर भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

किसान भाइयो के लिए मुनाफे का सौदा साबित होगी यह सब्जी कम मेहनत में खेती कर कमाई भी

मिट्टी का pH मान कैसा होना चाहिए

चंदन की खेती के लिए गर्म जलवायु के साथ-साथ दोमट मिट्टी उपयुक्त होती है। मिट्टी का pH मान 4.5 से 6.5 के बीच होना चाहिए. इन पौधों को लगाने का सबसे अच्छा समय मई और जून के बीच का होता है। ये पौधे किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाते हैं।

शुरुआत कैसे करें

सबसे पहले आपको पेड़ लगाने के लिए पौधों का इंतजाम करना होगा. इसके बाद खेत की जुताई करके मिट्टी को भुरभुरी बना लें. इसके बाद गड्ढे खोदकर उनमें पौधे लगाने होंगे. पौधे लगाने के बाद गड्ढों में खाद भर दें. इस बात का ध्यान रखें कि पौधों के आसपास पानी निकलने की अच्छी व्यवस्था हो. ज्यादा पानी लगने से पौधे खराब हो जाते हैं।

करोड़ों का मुनाफा कैसे कमाएं

चंदन की खेती में थोड़ा समय तो लगता है, लेकिन ये पेड़ जितने पुराने होते हैं, उतना ही ज्यादा मुनाफा होता है. एक चंदन का पौधा लगाने के लिए आपको 100 रुपये के आसपास खर्च करने होंगे. लेकिन लगभग दस से पंद्रह साल बाद ये पेड़ करीब 2 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा में बिक जाता है. अगर आप अपने खेत में 100 चंदन के पेड़ भी लगाते हैं, तो 15 साल में दो करोड़ रुपये से भी ज्यादा का मुनाफा कमाया जा सकता है।

You Might Also Like

Leave a comment