खेती करके किसान अपनी आजीविका तो चलाते ही हैं, लेकिन अगर वो अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं और चार गुना तक मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से कुछ किसान सालाना 30 से 40 लाख रुपये तक कमा रहे हैं. वो भी सिर्फ 5 से 6 एकड़ जमीन में! तो आइए जानते हैं कि आप कौन से फूलों की खेती कर सकते हैं और उनसे आपको कितनी आमदनी होगी.
यह भी पढ़िए:- बुढ़ापे में भी वापस आएगी 18 की जवानी सस्ता सुन्दर ये फल बना देगा आपको हीरो जाने फायदे
फायदेमंद फूलों के नाम और उनकी खेती का तरीका
फूलों की खेती से भी अच्छी आमदनी कमाई जा सकती है. जिस किसान की हम आज बात कर रहे हैं, वो भी पहले पारंपरिक खेती ही किया करते थे. लेकिन अब फूलों की खेती करके वो अच्छी कमाई कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, वो रजनगंधा, गुलाबबरी, स्टॉक, कैल, ग्लेड, ब्राज़ीका जैसे फूलों की खेती करके कमाई कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वे खेतों में जाल के नीचे फूलों के पौधे लगाते हैं, और उन्हें ड्रिप विधि से सींचते हैं. जिससे मेहनत भी कम लगती है. इसके अलावा वो फूलों को लाइन में लगाते हैं. ताकि उन्हें तोड़ने में आसानी हो. अब आगे जानते हैं कि ये फूल उन्हें कहां से मिलते हैं और लागत और कमाई के बारे में उनका क्या कहना है.
यह भी पढ़िए:- 6 लाख मे Punch से लाख गुणा बेहतर है Hyundai की कातिल SUV स्टैन्डर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन
फूलों की खेती से कमाई
जानकारी के अनुसार, किसान इन फूलों के बीज जापान से मंगवाते हैं. फिर उन्हें लगाकर उनके फूल बेचकर कमाई करते हैं. वे इन फूलों को दिल्ली की मंडी में बेचते हैं. इस खेती में लगने वाले निवेश के बारे में उनका कहना है कि पारंपरिक खेती के मुकाबले इसमें कम निवेश लगता है, और कमाई तीन गुना ज्यादा होती है. उनका कहना है कि 6 एकड़ में इन फूलों की खेती करके आज वो 30 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं. इस तरह वे फूलों की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.