कातिल फीचर्स से 7 सीटर गाड़ियों की टॉय टॉय फीस कर देंगी Toyota की धांसू SUV

By pradeshtak.in

Published On:

भारतीय वाहन बाजार में चार पहिया सेगमेंट के लिए टोयोटा कंपनी ने अपने नए वेरिएंट रुमिऑन G-AT को लॉन्च किया है। यह गाड़ी आधुनिक स्पेसिफिकेशन्स और बेहतरीन इंजन परफॉर्मेंस के साथ आती है। इसकी बिक्री 5 मई, 2024 से शुरू हो चुकी है और मात्र ₹ 11000 की राशि देकर इसकी बुकिंग कराई जा सकती है। तो चलिए अब इस गाड़ी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Also Read:-Fortuner को जोर का झटका देंगी Mahindra की नई Bolero एडवांस फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत

Toyota-Rumion G-AT की खासियतें

टोयोटा कंपनी ने इस नई कार में कई आधुनिक फीचर्स शामिल किए हैं, जिनमें डुअल टोन इंटीरियर, 17.78 सेमी का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, रिमोट कंट्रोल क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, EBD, हिल होल्ड और ESP आदि शामिल हैं।

Toyota-Rumion G-AT का इंजन

टोयोटा कंपनी ने इस कार में दमदार 1.5 लीटर K सीरीज इंजन का इस्तेमाल किया है। यह इंजन 75.8 kW की पावर और 136.8nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। माइलेज के मामले में भी यह टोयोटा कार अपने अन्य दूसरी कारों की तुलना में काफी बेहतर है।

Also Read:-सिर्फ 7 लाख में Maruti को उखाड़ फेकेगी Tata Altroz CNG, 35 Kmpl माइलेज के साथ ब्रांडेड फीचर्स

Toyota-Rumion G-AT की कीमत

अगर कीमत की बात करें, तो कंपनी ने इस कार को अलग-अलग वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है। टोयोटा रुमिऑन G-AT वेरिएंट को भारतीय बाजार में ₹ 13 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

Leave a comment