UP News: कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत

By pradeshtak.in

Published On:

UP News: कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत

UP News/संवाददाता सलमान युसूफ मुरादाबाद :- गुरुवार को मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक आहुत हुई। बैठक में मुरादाबाद शहर में स्मार्ट सिटी से कराए जा रहे कार्यों की धीमी गति होने पर मंडलायुक्त द्वारा श्री सुधारकर सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग ,श्री महिपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता जल निगम शहरी तथा फहराईन अहमद अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण पर नाराजगी व्यक्त एवं कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़िए :- Sehore News: दूल्हे की हालत देख और दहेज़ मांगने पर दुल्हन ने खाली हाथ लौटाई बारात मामला दर्ज

उन्होंने अपर नगर आयुक्त ,नगर निगम को तय समय सीमा के अंतर्गत कार्य न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं व विभागों पर पेनल्टी लगाई जाने के निर्देश दिए।इसके साथ ही कांठ रोड पर रिफ्लेक्टर एवं इंडिकेटर लगवाए जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को सिटी ब्रांडिंग के प्रतीक चिन्ह लगवाए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही शहर के सभी पार्कों (नगर निगम , विकास प्राधिकरण ) चिन्हित कर संबंधित विभाग से उनका जीणो॔दार कराने जाने के निर्देश स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को दिए गए।

यह भी पढ़िए :- Loksabha Election 2024: 26 अप्रैल को एवीएम में बंद होगा 80 प्रत्याशियों का भविष्य MP की 6 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान

बैठक में अतुल कुमार अपर नगर आयुक्त सुधारकर सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग महिपाल सिंह अधीक्षण अभियंता जल निगम शहरी मोहित कुमार अधिशासी अभियंता जल निगम शहरी, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a comment