Up Weather Today:यूपी में गर्मी का कहर जारी, कब मिलेगी राहत? जानें मानसून का हाल!

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
Up Weather Today

Up Weather Today:उत्तर प्रदेश में इन दिनों लू का सितम जारी है. गर्मी इतनी ज्यादा है कि लोग घरों से बाहर निकलने में भी हिचकिचा रहे हैं. ऐसे में हर किसी के मन में यही सवाल है कि ये आखिर कब तक चलेगा और मानसून कब आएगा?

यह भी पढ़े:MP Weather Today:मध्य प्रदेश में तूफानी गर्मी! 10 जिलों में लू का रेड अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, 26 मई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इस दौरान दोनों ही इलाकों में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है. साथ ही, पूर्वी यूपी में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है.

कब आएगा मानसून?

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में लू का प्रकोप और बढ़ सकता है. मानसून के बारे में जानकारी देते हुए मौसम विभाग के अधिकारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि, “पहले मानसून केरल पहुँचता है और उम्मीद के मुताबिक, वहां 30 मई को मानसून आने की संभावना है. इसके बाद ही हम बता पाएंगे कि यूपी में मानसून की स्थिति कैसी रहेगी और कब तक आ सकता है. हालांकि, अनुमान के अनुसार, मानसून 20 जून तक यूपी में आ सकता है.”

किन जिलों में जारी हुआ लू का अलर्ट?

यूपी के कई जिलों में 26 और 27 मई को लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, नोएडा, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरैया, झांसी, महोबा, ललितपुर और प्रतापगढ़ शामिल हैं. इन इलाकों में रातें भी गर्म रहने की संभावना है. वहीं, 28 मई को मौसम विभाग ने आगरा, अलीगढ़, मथुरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, इटावा और जालौन हमीरपुर में रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में भीषण लू का प्रकोप रह सकता है.

You Might Also Like

Leave a comment