भोजन करने के बाद उसी थाली में हाथ धोने की कभी नहीं करे भूल नहीं तो आ सकती है बड़ी समस्या जानें वास्तु शास्त्र के भोजन के नियम

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
भोजन करने के बाद उसी थाली में हाथ धोने की कभी नहीं करे भूल नहीं तो आ सकती है बड़ी समस्या जानें वास्तु शास्त्र के भोजन के नियम

खाना खाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, ऐसा करने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकते हैं.

यह भी पढ़िए:- पुरुषों में नपुंसकता की समस्या का निवारण 60 की उम्र में 30 वाली ताकत की वापसी करेगा ये सूखा मेवा जाने इसके फायदे

माता अन्नपूर्णा को करें प्रसन्न

वास्तु के अनुसार खाने की थाली में ही हाथ धोना माता अन्नपूर्णा को अप्रसन्न करता है. इससे खाने के बाद सेहत से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं. साथ ही, यह आदत आपके घर में माता लक्ष्मी के वास को भी रोकती है. इसलिए खाने के बाद हमेशा अलग से हाथ धोएं.

खाट पर बैठकर भोजन ना करें

कुछ लोगों को बिस्तर पर बैठकर खाना पसंद होता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो ये आदत आज ही बदल डालें. वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस बिस्तर पर सोते हैं, उसी पर बैठकर खाना नहीं चाहिए. इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और आप कई बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. साथ ही, आर्थिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

तीन रोटी एक साथ ना परोसें

खाना परोसते समय इस बात का ध्यान रखें कि थाली में कभी भी तीन रोटी एक साथ ना रखें. वास्तु के अनुसार ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है. अगर आप थाली में कई चीजें एक साथ रखने की आदत रखते हैं, तो दो रोटी परोसें. साथ ही, रोटी को चावल के ऊपर रखें. इससे माता अन्नपूर्णा प्रसन्न होती हैं.

थाली को साफ करके ही परोसें भोजन

खाना परोसते समय इस बात का ध्यान रखें कि थाली में पानी की बूंद भी ना हो. ऐसा करने से आपके जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं. इसलिए खाना परोसने से पहले थाली को साफ कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें.

यह भी पढ़िए:- धमाकेदार सेगमेंट में दुर्राटे काट रही Royal Enfield की बजनदार बाइक तड़कता इंजन और भड़कते फीचर्स देखे कीमत

बचा हुआ खाना ना छोड़े थाली में

कुछ लोगों को इतना खाना परोस लेने की आदत होती है कि वो खा नहीं पाते और बचा हुआ खाना थाली में ही छोड़ देते हैं. ऊपर से उस थाली को किचन सिंक में रख देते हैं, जहां बार-बार पानी गिरता रहता है और खाना व्यर्थ हो जाता है. वास्तु के अनुसार इस आदत से आप बीमारियों का शिकार हो सकते हैं. साथ ही, इससे देवी लक्ष्मी भी नाराज होती हैं. बचे हुए खाने को एक अलग बर्तन में निकालकर रख दें, ताकि वो जरूरतमंद पशु-पक्षी खा सकें.

You Might Also Like

Leave a comment