बिना तार बाउंड्री के भी खेत में घुसने की जुर्रत नहीं करेंगे जंगली जानवर बस कर ले ये फ्री-फुकट वाला काम

खेती करना आसान काम नहीं है. कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ऊपर से अगर मेहनत से उगाई फसल को जंगली जानवर खा लें, तो इससे बड़ा नुकसान और कोई नहीं हो सकता. लेकिन हर कोई खेतों के चारों ओर तार लगाने का खर्च नहीं उठा सकता.

यह भी पढ़िए:- MP News: स्कूलों ने बढ़ाई 10 फीसदी से ज्यादा फीस अब भरना पड़ेगा 2 लाख का जुर्माना जान ले पूरी खबर

आज हम आपके लिए एक ऐसा उपाय लेकर आए हैं, जिसमें एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा और कोई भी जानवर फसलों को सूंघ भी नहीं पाएगा. जी हां, अगर आप नीलगाय, जंगली सुअर, बंदर या किसी अन्य जानवर से परेशान हैं, तो इन सभी समस्याओं से आप मुफ्त में छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

जानवरों से फसलों को बचाने का कारगर उपाय

जंगली जानवरों से फसलों को बचाने के लिए हमारे पास एक दमदार घरेलू नुस्खा है. इसके लिए किसानों को सिर्फ एक काम करना होगा और फिर वे सुकून से घर जाकर सो सकते हैं, कोई भी जानवर उनकी फसलों को छू भी नहीं पाएगा.

तो बता दें, इसके लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होगी. वो हैं नीम की पत्तियां, पानी और गोबर. ये तीनों चीजें गांव में आसानी से मिल जाती हैं. इसके बाद आप इन तीनों चीजों से एक घोल तैयार कर लेंगे. आइए जानते हैं कैसे.

यह अचूक घोल बनाने के लिए सबसे पहले 1 किलो नीम की पत्तियां लें और उन्हें अच्छे से पीस लें. इसके बाद इसमें लगभग 20 लीटर पानी मिलाएं. इसके बाद इस घोल को 10 घंटे के लिए छोड़ दें. फिर आप इस घोल को छानकर फसलों पर स्प्रे कर दें. इसके बाद जानवर आपके खेतों के आस-पास भी नहीं भटकेंगे. आइए जानते हैं क्यों.

यह भी पढ़िए:- इस नस्ल की छगली के पालन ने भैया को बना दिया करोड़पति गाय के बराबर देती है दूध कीमत भी है हजारो में जाने

बता दें कि यह नुस्खा कारगर इसलिए है क्योंकि नीम की पत्तियां कड़वी होती हैं और गोबर में तेज गंध होती है. इसलिए इन दोनों के मिश्रण को पौधों पर छिड़कने से कोई भी जानवर उन्हें खाने की कोशिश नहीं करेगा. इससे आपकी फसल सुरक्षित रहेगी और साथ ही ये घोल आपके पौधों को नुकसान भी नहीं पहुंचाएगा. क्योंकि गोबर खाद का काम करता है और नीम के पत्तों की वजह से दूसरी तरह के कीड़े भी आपकी फसल नहीं खाएंगे.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment