Fortuner की कीमत से महँगी है ये तीन भैंस बना दिया सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड आप भी करे पालन

By Karan Sharma

Published On:

Fortuner की कीमत से महँगी है ये तीन भैंस बना दिया सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड आप भी करे पालन

देश में कुछ भैंसे अपने दूध उत्पादन क्षमता के कारण लोकप्रिय हैं। सरस्वती, reshma और गंगा नाम की तीन भैंस उनमें से प्रमुख हैं। इन भैंसों के पास अलग-अलग वर्षों में सबसे ज्यादा दूध देने का रिकॉर्ड भी है।

यह भी पढ़िए :- यह खेती कर आप एक झटके मे बन जाओगे लाखों के मालिक देखे कोनसी है ये खेती

सरस्वती भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता

हिसार, हरियाणा के लिटानी के सुखबीर के पास सरस्वती नाम की एक भैंस है। यह भैंस भी मुरrah नस्ल की है। इस भैंस ने साल 2019 में एक दिन में 33 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड बनाया था। सरस्वती भैंस से दूध निकालने के लिए दो लोगों की जरूरत होती है। इस भैंस की कीमत 51 लाख रुपये बताई जा रही है।

reshma भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता

जब reshma ने पहली बार बछड़े को जन्म दिया तो उसने 19-20 लीटर दूध दिया। जब वह तीसरी बार मां बनी तो उसने दूसरी बार 30 लीटर दूध दिया। reshma ने जब तीसरी बार मां बनी तो उसने 33.8 लीटर दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया। इस भैंस की कीमत 45 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़िए :- माँ के मगरमच्छो का दिल चुराने आ रही Yamaha RX100 कातिल फीचर्स के साथ दमदार इंजन

गंगा भैंस की कीमत और दूध उत्पादन क्षमता

इस भैंस ने इस साल एक दिन में 31 लीटर दूध देकर नया रिकॉर्ड बनाया है। इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये तक पहुंच गई है। हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले किसान जयसिंह और उनकी पत्नी बीता इस भैंस के मालिक हैं। अब वे इसके जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं। यह भैंस हर महीने 60 हजार रुपये मूल्य का दूध देती है।

You Might Also Like

Leave a comment