घर में गमले में इस 1 रुपए की ट्रिक से लगायें नींबू का पेड़, आएंगे इतने फल की लगाना पड़ जायेगा बाजार

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
घर में गमले में इस 1 रुपए की ट्रिक से लगायें नींबू का पेड़, आएंगे इतने फल की लगाना पड़ जायेगा बाजार

क्या आप भी अपने घर में नींबू के पेड़ को लगाने के शौकीन हैं? लेकिन कई बार इसके फल न लगने की वजह से लोग इस पौधे को घर से उखाड़ देते हैं और उन्हें अपने मनचाहे फल नहीं मिल पाते। नींबू के पौधे को कैसे पोषण दें ताकि आपका नींबू का पौधा फल-फूल सके, इसके लिए आज हम एक बेहतरीन टोटका लेकर आए हैं जिसके माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप अपने नींबू के पौधे की देखभाल कैसे कर सकते हैं। जिससे आपका नींबू का पौधा कुछ ही दिनों में ढेर सारे नींबू देने लगेगा। आपको इतने सारे नींबू मिलने लगेंगे कि आपको पड़ोसियों में बांटने पड़ेंगे। जिससे आपको बहुत फायदा होने वाला है। आपको कभी बाहर जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानते हैं कि यह कौन सा बेहतरीन टोटका है जिससे आप घर पर पौधा लगा सकते हैं।

कुछ ही दिनों में आपकी कमज़ोर बॉडी को दिलाएगा 10 हाथियों की ताकत, जानिए इस सब्जी का नाम

घर पर एक रुपये के इस टोटके से लगाएं नींबू का पेड़ घर पर नींबू का पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको सही गमले और सही मिट्टी का चुनाव करना होगा। आपको ऐसे गमले का चुनाव करना है जिसमें एक सही ड्रेनेज सिस्टम हो। इसके लिए आपको मिट्टी तैयार करनी होगी। इसके लिए आप रेत, मिट्टी और खाद को बराबर मात्रा में मिलाकर एक गमला तैयार कर सकते हैं। नींबू के पौधे लगाने के लिए आप बीज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप नर्सरी से एक छोटा सा नींबू का पौधा भी ला सकते हैं। बीज बोने के लिए आपको बीज को 24 घंटे पानी में भिगोना होगा। उसके बाद आपको इसे गमले में लगाना है, इसके लिए गमले में एक गड्ढा करें। उसमें बीज को लगाकर ऊपर से मिट्टी डाल दें और फिर थोड़ा पानी छिड़क दें। नींबू के पौधे को कम से कम 6 से 7 घंटे धूप की जरूरत होती है। इसलिए इसे हमेशा ऐसी जगह पर रखें जहां से इसे पर्याप्त धूप मिल सके। नींबू के पौधे को नियमित रूप से पानी देना भी बहुत जरूरी है। आप नींबू के पौधे में गोबर की खाद का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के पौधों को कीड़ों से बचाने के लिए आप उस पर कीटनाशक का छिड़काव भी कर सकते हैं।

दूसरों की गुलामी छोड़ें और लगाएं यह पैसा देने वाला पेड़, खजाना होगा इतना भरपूर कि खजांना भी छोटा पड़ जाएगा

इन बातों का रखें ध्यान

सही ड्रेनेज वाले गमले का चुनाव करें।

काफी धूप में रखें।

समय-समय पर खाद जरूर डालें।

कीटनाशक का छिड़काव जरूर करें।

You Might Also Like

Leave a comment