चुल्लू भर जगह में 10 हजार रूपये लगाकर करे ये खेती होगा 60 हजार रूपये का मुनाफा देखे पूरी डिटेल

By pradeshtak.in

Published On:

चुल्लू भर जगह में 10 हजार रूपये लगाकर करे ये खेती होगा 60 हजार रूपये का मुनाफा देखे पूरी डिटेल उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद जिले में इन दिनों सैकड़ों किसान मिर्च की खेती करके अच्छी कमाई कर रहे हैं. मिर्च भले ही खुद तीखी होती है, लेकिन इसकी खेती किसानों की जिंदगी में मिठास घोल रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी लागत कम में तैयार हो जाती है. वहीं, बाजार में पहुंचते ही यह कई गुना ज्यादा कमाई दे देती है.

टाइफाइड जैसी गंभीर बिमारी की 2 मिनट में छुट्टी करता है यह खास पौधा फायदे जानकर हैरान हो जाओगे आप

जमीन उपयुक्त और लागत कम

जिले की मिट्टी मिर्च की फसल के लिए काफी उपयुक्त मानी जाती है. इसमें अच्छी जल निकास व्यवस्था के साथ ही कम लागत में इसे तैयार किया जाता है. वहीं, एक बार ये लग जाती है तो कई गुना ज्यादा कमाई करा देती है. इसीलिए इन दिनों किसान मिर्च की अलग-अलग किस्मों को तैयार कर बेच रहे हैं.

कमालगंज के विजय कुमार का उदाहरण

कमालगंज क्षेत्र के महामदपुर के रहने वाले विजय कुमार बताते हैं कि उन्होंने इस समय अपने खेतों में सुईया मिर्च उगाई है, जो 90 दिनों में तैयार हो जाती है और आसानी से दो महीने तक चलती है.

इसमें एक बीघे की लागत मुख्य रूप से 10 से 15 हजार रुपये तक ही आती है. लेकिन फसल तैयार होने के बाद 50 से 60 हजार रुपये तक की कमाई आसानी से हो जाती है.

आधुनिक सिंचाई और खेत की देखभाल

किसानों ने अपने खेतों में प्लास्टिक की पाइप लगवा रखी हैं. जिससे ड्रिप पद्धति के जरिए हर पौधे की जड़ों तक पानी पहुंचता है. इससे खेत में ज्यादा खरपतवार भी नहीं होता है. दूसरी तरफ पौधे को भी पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता है. जिससे फसल की पैदावार भी बढ़ जाती है.

बिना खटपट किसान करें इस हजारों में बिकने वाली सब्जी की खेती, कुछ ही महीनों में लग जाएगी लॉटरी, जानिए क्या है खेती का प्रोसेस

किसान ने बताया कि वह मिर्च के पौधे की निकली हुई पत्तियों को जैविक खाद के साथ मिलाकर खेत में डालते हैं. जिससे कीटाणु भी नष्ट हो जाते हैं. वे इस पौधे की लकड़ी को ईंधन के रूप में इस्तेमाल करते हैं. वहीं, मिर्च की पत्तियों का इस्तेमाल भी करते हैं. जिससे उनके खेतों की खाद की क्षमता भी बढ़ जाती है.

You Might Also Like

Leave a comment