डूबते जहाज से मिले 106 साल पुराने 10 रुपये के नोट! नीलामी में आप कमा सकते है करोडो में

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us

106 साल पुराने 10 रुपये के नोट! नीलामी में हो सकती है लाखों की कमाई पुराने और दुर्लभ नोटों, सिक्कों, चित्रों आदि के दीवानों की कमी नहीं है. ऐसे सामानों की नीलामी ब्रिटेन के मेफेयर स्थित नीलामी घर नूनंस में होती रहती है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अब उसी नीलामी घर में 106 साल पहले छपे दो 10 रुपये के नोटों की नीलामी होने जा रही है. इन नोटों का एक अनोखा किस्सा भी है. आइए जानते हैं इन 106 साल पुराने नोटों की कहानी.

यह भी पढ़े:Hyundai का चैनल बदल देगी Maruti की करिश्मा कम कीमत में मिल रहा है जहरीला लुक और आलिशान फीचर्स

डूबते जहाज से निकले अनोखे नोट

जानकारी के अनुसार, ये नोट बैंक ऑफ इंग्लैंड द्वारा छापे गए थे और इन्हें एक जहाज में भरकर भारत भेजा जा रहा था. लेकिन दुर्भाग्य से वो जहाज डूब गया. उस जहाज में लदे भारतीय करेंसी के ज्यादातर नोट नष्ट हो गए. मगर ये दो नोट किसी के पास आज भी सुरक्षित हैं. इनकी नीलामी 29 मई 2024 को होनी है. ये बिना दस्तखत वाले नोट जरूर हैं, लेकिन बेहतरीन क्वालिटी के असली कागज पर छपे हुए हैं. इनके सीरियल नंबर भी आज भी ज्यों के त्यों हैं.

यह भी पढ़िए :- गंभीर बीमारियों का रामबाण उपाय है ये सफ़ेद फल एक फल का सेवन शरीर में करता है 1 लीटर पानी की पूर्ति

डेढ़ से ढाई लाख रुपये तक लग सकती है बोली

बताया जा रहा है कि इन दोनों नोटों की नीलामी लॉट 474 और 475 तय किया गया है. इन दोनों लॉट की नीलामी 29 मई को ही होगी. अनुमान है कि इनकी नीलामी £2,000-2,600 (लगभग डेढ़ लाख से ढाई लाख रुपये) में हो सकती है.

You Might Also Like

Leave a comment