पैसा छापने की मशीन है यह पेड़ एक पेड़ से होती है 40 हजार रुपये की कमाई सागौन की लकड़ी की मांग इतनी अधिक है कि इसकी खेती करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इसकी महंगी लकड़ी के अलावा, सागौन के पौधों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में भी किया जाता है. आइए जानते हैं सागौन की खासियतों और इसकी खेती के बारे में.
भारत की सबसे महंगी जड़ी बूटी जिसके सेवन से कई तरह की बीमारी होती है पल भर में गायब
सागौन की विशेषताएं (Sagwan ki visheshtayein)
- मजबूत और टिकाऊ: सागौन की लकड़ी बेहद मजबूत और टिकाऊ होती है. इसी वजह से फर्नीचर, दरवाजे और खिड़कियां बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है. दीमक भी सागौन की लकड़ी को नहीं खाती.
- दवाइयां: सागौन के पौधों में कई तरह के औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने में किया जाता है.
- खूबसूरत: सागौन की लकड़ी प्राकृतिक रूप से खूबसूरत होती है और इसकी पॉलिशिंग बहुत अच्छी आती है. इसीलिए फर्नीचर बनाने के लिए यह पसंद की लकड़ी है.
सागौन की खेती कैसे करें? (Saagwan ki Kheti kaise karein?)
अगर आप सागौन की खेती करने का विचार कर रहे हैं, तो यहां कुछ जरूरी बातें बताई गई हैं:
- जलवायु : सागौन की खेती के लिए सामान्य तापमान उपयुक्त होता है. ज्यादा गर्मी या ज्यादा सर्दी वाली जगहों पर इसकी खेती नहीं की जा सकती.
- मिट्टी : सागौन की अच्छी पैदावार के लिए मिट्टी का पीएच 6.5 से 7.5 के बीच होना चाहिए. हल्की रेतीली मिट्टी या फिर जलभराव वाली जगह इसके लिए उपयुक्त नहीं मानी जाती है.
- बीज : सरकारी नर्सरी या फिर विश्वसनीय विक्रेताओं से ही सागौन के बीज खरीदें.
किसान का धमाल ये खेती में लगाया ऐसा जुगाड़ की अब हो रही नोटों की बरसात जानें कैसे
सागौन की खेती से कमाई (Saagwan ki Kheti se Kamai)
सागौन की खेती एक दीर्घकालिक निवेश है, लेकिन इसमें मुनाफा भी काफी अच्छा होता है. एक अनुमान के अनुसार, एक एकड़ में लगाए गए सागौन के पेड़ों से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई हो सकती है. हालांकि, यह कमाई इस बात पर भी निर्भर करती है कि पेड़ों की कटाई के समय लकड़ी की मार्केट रेट क्या है.
अगर आप सागौन की खेती करना चाहते हैं, तो कृषि विभाग के अधिकारियों या फिर कृषि विश्वविद्यालयों से सलाह लें. वे आपको इसकी खेती करने के लिए सही मार्गदर्शन दे सकते हैं.