Mansoon Update: मानसून की चंद घडी में पहुंचेगा आपके पास देखे मौसम विभाग की रिपोर्ट

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
Mansoon Update: मानसून की चंद घडी में पहुंचेगा आपके पास देखे मौसम विभाग की रिपोर्ट

Mansoon Update: दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर पर 31 मई को केरल के तट पर पहुंचता है, लेकिन इस साल यह एक दिन पहले यानी 30 मई, 2024 को ही पहुंचने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 29 मई को कहा कि, “अगले 24 घंटों में केरल में मानसून के आगमन के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहेंगी।”

यह भी पढ़िए :- Tata के सामने चचरायेगी Maruti की लखटकिया कार शानदार फीचर्स साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज देखे कीमत

जल्दी आने का कारण (Reason for Early Arrival)

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि रविवार को पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश से गुजरे चक्रवात रेमाल ने बंगाल की खाड़ी की ओर मानसून की धारा को खींच लिया है, यही वजह हो सकती है कि मानसून पूर्वोत्तर राज्यों में जल्दी पहुंच रहा है।

सामान्य मानसून तिथि (Normal Monsoon Date)

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते मई में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, मिजोरम, मणिपुर और असम जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में मानसून आने की सामान्य तिथि 5 जून मानी जाती है।

यह भी पढ़िए :- भैय्याजी बन गए लखपति! मोटरसाइकिल की कीमत में बिकती है एक बकरी आप भी करे इन नस्लों का पालन

मानसून घोषणा (Declaration of Monsoon)

भारत मौसम विभाग मानसून की घोषणा तब करता है, जब 10 मई के बाद किसी भी समय लगातार दो दिनों तक केरल और उसके आसपास के 14 केंद्रों में 2.5 मिमी या उससे अधिक बारिश होती है, साथ ही निव outgoing longwave radiation (OLR) कम होता है और हवा की दिशा दक्षिण-पश्चिम की ओर होती है।

You Might Also Like

Leave a comment