भैय्याजी बन गए लखपति! मोटरसाइकिल की कीमत में बिकती है एक बकरी आप भी करे इन नस्लों का पालन

By pradeshtak.in

Published On:

Follow Us
भैय्याजी बन गए लखपति! मोटरसाइकिल की कीमत में बिकती है एक बकरी आप भी करे इन नस्लों का पालन

आजकल बिहार में कई लोग पालतू जानवरों की मदद से अपना बिजनेस चला रहे हैं. इसमें मुर्गी पालन से लेकर बकरी पालन तक का कारोबार शामिल है. बहुत से लोग बकरी पालन के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. किसानों के लिए खेती और पशुपालन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और ज्यादातर लोग इन्हीं दो के सहारे अपना जीवनयापन चलाते हैं.

यह भी पढ़िए :- Creta के होश उड़ा देगी Honda की धांसू SUV प्रीमियम फीचर्स के साथ दमदार इंजन देखे कीमत

बेगूसराय की पूजा के मन में भी कुछ ऐसा ही ख्याल आया. फिर उन्होंने इस ख्याल को एक रूप देने की सोची. इसके बाद उन्होंने लोन लेकर बकरी पालन शुरू किया. पूनम बताती हैं कि यह व्यवसाय शुरू करना बहुत आसान है.

आप इसे सरकारी मदद से भी शुरू कर सकते हैं. आपको बता दें कि जीविका भी ग्रामीण इलाकों में पशुपालन को बढ़ावा देने और स्वरोजगार अपनाने के लिए लोन मुहैया करा रही है. आइए जानते हैं इनकी पूरी कहानी.

बेगूसराय जिले के मटिहानी प्रखंड के अंतर्गत खुर्रमपुर पंचायत के वार्ड 5 के अंगद सिंह ने अपनी पत्नी पूनम की सलाह पर बकरी पालन शुरू किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने शुरुआत में जीविका से 50 हजार का लोन लेकर 10 बकरियों के साथ फार्म शुरू किया. बकरी पालन के बिजनेस में हम बारबरी, झकराना, टोटापरी नस्ल की बकरियों को पाल रहे हैं. इस दौरान हमारी बकरियां आईवीएफ तकनीक के जरिए नर बकरियों को जन्म दे रही हैं.

इस नस्ल की बकरी काफी मोटी और ताकतवर दिखती है. जिस कारण इन्हें बहुत अच्छी कीमत मिलती है. उन्होंने आगे बताया कि हम बकरियों को खाने के लिए मसूर का सूखा चारा खरीदते हैं. इन दिनों मेरे पास 35 से 40 बकरियां और बकरे हैं. जो 30 क्विंटल तक सूखा चारा खा जाती हैं.

यह भी पढ़िए :- भीम जैसी ताकत पाने के लिए करे इस सब्जी का सेवन लम्बे समय की कमजोरी भी होगी दूर

पूनम देवी के पति अंगद सिंह का कहना है कि सरकार भी आत्मनिर्भर बनने की बात करती है, अगर आप किसी के लिए काम करोगे तो वो आपको 10 हजार देगा. यहां हम अपने आत्मसम्मान के साथ मालिक बनकर जी रहे हैं. किसी भी चीज की टेंशन नहीं है. पूनम बताती हैं कि हम हर महीने दो से तीन बकरियां बेचते हैं. वजन के हिसाब से मेरी बकरी 500 से 700 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकती है. ऐसे में एक बकरी की कीमत 35000 से 40000 के बीच हो जाती है. इस हिसाब से महीने की आमदनी करीब 50 हजार तक पहुंच जाती है.

You Might Also Like

Leave a comment