बंजर जमीन भी उगलेगी सोना क्युकी होती है 10 पेड़ो से 5 लाख रु की कमाई थोड़े खेत में कर ली खेती तो समझो जम गए

By Karan Sharma

Published On:

Follow Us
बंजर जमीन भी उगलेगी सोना क्युकी होती है 10 पेड़ो से 5 लाख रु की कमाई थोड़े खेत में कर ली खेती तो समझो जम गए

खेती करके बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए ऐसे फसलों की खेती करनी होती है जिनकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. आज हम ऐसी ही एक खेती के बारे में जानेंगे जहां कुछ ही पेड़ लगाकर लाखों रुपये की कमाई की जा सकती है. फिर चाहे जमीन कैसी भी हो, आइए जानते हैं ये खेती कौन सी है, इसे कैसे किया जाता है और इससे किसान कितना कमा सकते हैं.

यह भी पढ़िए :- 600km की तगड़ी रेंज से इलेक्ट्रिक बाजार में तूफ़ान उठाने आ रही Volvo SUV फीचर्स भी ऐसे देखते फुले नहीं समाओगे

खजूर की खेती (Date Palm Cultivation)

हम बात कर रहे हैं खजूर की खेती की. इससे किसानों को काफी मुनाफा मिल सकता है. आपको बता दें कि खजूर की खेती बंजर जमीन में भी की जा सकती है. साथ ही जहां खारे पानी की समस्या होती है, वहां भी खजूर की खेती की जा सकती है. इसीलिए राजस्थान में भी खजूर की खेती की जा रही है. वहां की सरकार सब्सिडी भी दे रही है. अब खजूर की खेती कैसे करें, तो खजूर के पेड़ बीजों से और कलमों से लगाए जा सकते हैं. इतना ही नहीं, आप चाहें तो नर्सरी से पौधे लाकर भी खेती कर सकते हैं. आइए जानते हैं खजूर की खेती से होने वाली आमदनी के बारे में.

यह भी पढ़िए :- Tata के लाले लगाने आयी 26kmpl के माइलेज से Maruti की धाकड़ कार एडवांस फीचर्स में लग्जरी लुक देखे कीमत

बंजर जमीन में भी 10 पेड़ों से 5 लाख रुपये की कमाई (Earning of 5 lakh rupees from 10 trees even in barren land)

खजूर की खेती से होने वाली आमदनी की बात करें तो एक खजूर का पेड़ सालाना ₹50000 तक कमाई दे सकता है. इतना ही नहीं, अगर आप दस पेड़ लगाते हैं, तो ₹500000 तक की कमाई की जा सकती है. लेकिन अगर आपके पास जमीन है, तो आप एक एकड़ में 60 से 70 खजूर के पेड़ लगाकर काफी कमाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान सरकार खजूर की खेती के लिए 75% सब्सिडी भी दे रही है. यानी यहां के किसानों को खर्च में मदद मिलेगी.

You Might Also Like

Leave a comment