600km की तगड़ी रेंज से इलेक्ट्रिक बाजार में तूफ़ान उठाने आ रही Volvo SUV फीचर्स भी ऐसे देखते फुले नहीं समाओगे

By Yashna Kumari

Published On:

600km की तगड़ी रेंज से इलेक्ट्रिक बाजार में तूफ़ान उठाने आ रही Volvo SUV फीचर्स भी ऐसे देखते फुले नहीं समाओगे

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को देखते हुए जानी मानी फोर-वीलर निर्माता कंपनी वॉल्वो अपनी SUV EX90 को इलेक्ट्रिक अवतार में लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी जल्द ही इस नई गाड़ी को इलेक्ट्रिक पावर के साथ बाजार में उतारेगी. ऐसी जानकारी मिल रही है कि कंपनी ने इस गाड़ी का निर्माण भी शुरू कर दिया है. इस गाड़ी के बारे में कुछ संभावित जानकारियां सामने आई हैं. जिनके बारे में आज हम इस लेख में चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़िए :- आँखों की रोशनी ऐसे बढ़ेगी की बिना चश्मे चींटी के पैर भी नाप लोगे बस इन चीजों करे अपने डाइट में शामिल

Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च डेट

इस इलेक्ट्रिक SUV की लॉन्च डेट का अभी तक वॉल्वो कंपनी ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV की निर्माण संबंधी जानकारी जरूर दी है. कंपनी ने ये भी घोषणा की है कि भारतीय बाजार में इसकी एंट्री लेवल EX30 नाम से दस्तक देगी.

Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार की रेंज

इस इलेक्ट्रिक SUV की रेंज की बात करें तो बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की रेंज को बेहतर बनाने के लिए टॉप मॉडल में 111kwh की शानदार बैटरी का इस्तेमाल करेगी. जो सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर तक की रेस दे सकेगी. इसके अलावा भारतीय बाजार में एंट्री लेवल पर आने वाली EX30 में 69kwh की बैटरी होगी, जो करीब 474 किलोमीटर की रेंज दे सकेगी.

यह भी पढ़िए :- Tata के लाले लगाने आयी 26kmpl के माइलेज से Maruti की धाकड़ कार एडवांस फीचर्स में लग्जरी लुक देखे कीमत

Volvo EX90 इलेक्ट्रिक कार की कीमत

कीमत के बारे में अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है और ना ही इसकी ज्यादा जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि वॉल्वो की ये इलेक्ट्रिक SUV तीन वैरिएंट्स EX90, EX40 और EX30 के साथ लॉन्च की जाएगी.

Leave a comment