Lour News: पुलिस ने नशे के तस्कर के कब्जे से 10 किलो गांजा किया जब्त, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी..

By Yashna Kumari

Published On:

Follow Us
Lour News: पुलिस ने नशे के तस्कर के कब्जे से 10 किलो गांजा किया जब्त, आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी..

Lour News/ संवाददाता मनोज सिंह रीवा:- पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेन्द्र जैन के निर्देशन एवं अति. पु.अधी. मऊगंज अनुराग पाण्डेय तथा अनु. अधि. (पु.) मऊगंज सुश्री अँकिता सुल्या के मार्गदर्शन मे..लौर थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर द्वारा हमराह स्टाफ के साथ नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दिनाँक 25.06.24 की दरम्यानी रात रात्रि गश्त दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्कूटी क्र. MP 17 ZE 7746 का चालक मनगवाँ तरफ से मादक पदार्थ गाँजे की खेप लेकर निकलने वाला है.

यह भी पढ़िए:- Dewas:जल संचय को लेकर विधायक ने कलेक्टर व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक मे की चर्चा

प्राप्त मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 135 मनगवाँ लौर रोड पर ग्राम सरई सेंगर के पास घेराबँदी की गई, जहाँ पुलिस को देखकर अज्ञात चालक अपनी स्कूटी एवं स्कूटी मे लदी बोरी छोंड़कर अँधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गया, अज्ञात आरोपी द्वारा छोड़ी गई स्कूटी की तलाशी लेने पर उसके बीच मे रखी बोरी मे से कुल 10 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी की गई है, जिसके संबंध मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पँजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है,

पुलिस द्वारा बरामद सामग्री..

  1. मादक पदार्थ गांजा 10 कि.ग्राम कीमती लगभग 100000/- रूपए,
  2. टीवीएस ज्युपिटर स्कूटी क्र. MP 17 ZE 7746 कीमती लगभग 70,000/- रूपए,

यह भी पढ़िए:- इस फल के एक धसके में भुर्रररर भागेगा बुढ़ापा खुश होकर आएगी जवानी जाने इसके फायदे और नाम

कार्यवाई टीम में…लौर थाना प्रभारी उप.निरी. जगदीश ठाकुर, सउनि योगेन्द्र प्रसाद तिवारी, प्र.आर. तौसीफ खान, आरक्षक अजय मौर्य, देवेश चतुर्वेदी, अखिल सिंह, अरुणेन्द्र सिंह एवं शुभाँक सिंह कि मुख्य भूमिका रही।

You Might Also Like

Leave a comment