Dewas/संवाददाता राम मीणा देवास:- जिला प्रशासन एवं नगर निगम तथा सामाजिक संस्थाओं के सामुहिक प्रयासों से चलाए जा रहे जल संचय, छत का पानी जमीन मे रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से बोरवेल मे डाले जाने के लिए जलसंवर्धन अभियान के अन्तर्गत मंगलवार सांय 7 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में विधायक गायत्री राजे पवार की विशेष उपस्थिती मे एवं महापौर, सभापति, निगम के पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बैठक आहूत की।
यह भी पढ़िए:- इस फल के एक धसके में भुर्रररर भागेगा बुढ़ापा खुश होकर आएगी जवानी जाने इसके फायदे और नाम
आहूत जनप्रतिनिधियों की बैठक में महापौर गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, इस अभियान से जुडे पदाधिकारी सुनिल चतुर्वेदी, मोहन वर्मा, श्रीकांत उपाध्याय, गंगासिह सोलंकी, नोडल अधिकारी प्रियंका मिमरोट उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विधायक ने निगम के उपस्थित पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों को अपने अपने वार्ड क्षेत्र मे शुरूआती बारीश मे ही इस जन आंदोलन से जुडने तथा जल संचय हेतु रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अधिक से अधिक संख्या मे लगवाये जाने हेतु कहा।
विधायक ने घोषण करते हुए कहा की सबसे अधिक रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने वाले वार्ड को 20 लाख रूपये की विधायक निधि विकास कार्य के लिए दी जावेगी। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित महापौर ने सभी उपस्थित पार्षदो से अपने अपने वार्ड मे जल संचय को लेकर नागरिको मे जागरूकता लाने हेतु कहा। सभापति रवि जैन ने बताया कि घरों का नक्शा पास करते समय एक राशि रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए निगम में जमा करवाई जाती है। रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम करवाकर नागरिक अपनी जमा राशि निगम से वापस ले सकते है।
यह भी पढ़िए:- Harda: विजय सिंह सूरमा जिला पंचायत हरदा एवं रामपाल सिंह राजपूत जिला परिवहन कार्यालय हरदा के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त
श्री अग्रवाल ने बताया कि इस जल संचय के अभियान मे हमारा दायित्व बनता है कि जिन घरों मे बोरवेल है उन घरों मे शत प्रतिशत रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाकर करोडो लीटर बारीश का पानी पुन: जमीन मे डालकर बन्द पडे बोरवेल को भी जीवित करने का कार्य कर सकते है। कलेक्टर ने कहा कि जल संचय और पानी बचाने की इस मुहिम को जो अब जनआंदोलन के रूप में सामने आ रहा है सभी का सहयोग अपेक्षित है। जिससे इस मौसम में शहर में करोड़ों लिटर पानी बचाने का लक्ष्य पूरा किया जा सकेगा। मुहिम के सहयोगियों और वाटर हार्वेस्टिंग को अपनाने वाले नागरिकों को प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।