Khaniyadhana: थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही चोरी गई 14 लाख की 18 मोटरसाइकिल जप्त 2 आरोपी गिरफ्तार 1 आरोपी फरार

Khaniyadhana/संवाददाता चंद्रशेखर पुरोहित :- इस वक्त की बड़ी खबर खनियाधाना से आ रही है जहां पर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एडिशनल एसपी संजीव मूले एवं एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में खनियाधाना थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा एवं प्रकाश सिंह कौरव ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 14 लाख की कीमत 18 मोटरसाइकिल जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है.

यह भी पढ़िए:- Pandhurna: प्रदेश तक ने पांढुरना जिले की ट्रेन स्टॉप के ज्वलंत मुद्दो पर सांसद का कराया ध्यानाकर्षण सांसद बोले मीडिया के सहयोग से होंगे विकास कार्य

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि खनियाधाना नगर में बराबर मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थी इसी को मध्धे नजर रखते हुए खनियांधाना थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा एवं प्रकाश सिंह कौरव मोटरसाइकिल चोरी करने वालों की एक्टिविटी पर बराबर नजर बनाए हुए थे इसी क्रम में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में खनियाधाना थाना प्रभारी अशोक बाबू शर्मा प्रकाश सिंह कौरव ने कार्यवाही करते हुए चोरी गई मोटरसाइकिलों के जखीरा को बरामद कर बहुत बड़ी कार्यवाही की है इस कार्यवाही में खनियाधाना नगर एवं आसपास के क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी गई मोटरसाइकिलों को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़िए:- Harda: परसराम मंडराई खिरकिया वन मंडल के विधायक प्रतिनिधि हुऐ नियुक्त

इसमें हीरो एचएफ डीलक्स 7 मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर 4 मोटरसाइकिल पैशन प्रो 2 टीवीएस स्पोर्ट 2 टीवीएस स्टार 1 हीरो एचएफ हंड्रेड 1 हीरो एचएफ डाउन 1 गाड़ी को बरामद किया है इन 18 मोटरसाइकिलों को आरोपी ब्रह्मा राजा पिता मंगल सिंह यादव निवासी जागेश्वरी मंदिर के के पास चंदेरी हाल निवासी बेल बावड़ी गूडर एवं गोपाल उर्फ भूरा पिता बीरन पाल निवासी नई बस्ती खनियाधाना को गिरफ्तार कर लिया है वही शोभाराम जाटव निवासी राजापुर फरार चल रहा है और खनियाधाना पुलिस उक्त फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी खनियांधाना अशोक बाबू शर्मा प्रकाश सिंह कौरव लाल सिह बलराम आदि की अहिम भूमिका रही है

प्रशांत शर्मा SDOP पिछोर खनियांधाना

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment