Harda/संवाददाता मदन गौर हरदा:- विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा कांग्रेस नेता समाजसेवी परसराम मंडराई को वन मंडल खिरकिया में अपना विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। परसराम मंडराई वन मंडल खिरकिया की समस्त शासकीय कार्यक्रमों/बैठकों में हरदा विधायक का प्रतिनिधित्व करेगें।
यह भी पढ़िए:- Harda: मूंग फसल की खरीदी शासकीय वेयर हाउस में एवम फसल तुलाई प्लेट कांटे द्वारा की जावे – विधायक डॉ. दोगने
उक्त नियुक्ति पत्र हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा अपने कार्यालय पर एक सादे समारोह के दौरान सौंपा गया। इस दौरान दशरथ पटेल, शंकर सोलंकी, माधव पटेल, प्रेमनारायण राजपूत, मानसिंह सरपंच, संदीप राजपूत, संजय राजपूत, उपस्थित थे।