अब मजे उठाये खाये रोटी के साथ इस भाजी को और आपका दिल हो जायेगा गद-गद, जाने कौन सी है भाजी

By Himanshu

Published On:

Bathua एक बहु उपयोगी साग है जिसका सेवन न सिर्फ सेहत के लिए लाभदायक है बल्कि ये खूबसूरती बढ़ाने में भी मदद करता है. साथ ही कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है. इसकी बाजार में भी काफी मांग रहती है और लोग इसे चाव से खाते हैं.

दिखना चाहते हो बुढ़ापे में भी जवान तो खाये इस यह राष्ट्रीय सब्जी को आपको बनाये जवान साथ खुबसूरत, जाने फल का नाम और काम

आइए अब जानते हैं Bathua की खेती कैसे की जाती है?

Bathua की खेती कैसे करें?

Bathua की खेती करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले खेत की 2-3 बार अच्छी तरह से जुताई कर लें. फिर आखिरी जुताई से पहले प्रति हेक्टेयर खेत में 5-6 टन गोबर की खाद डालें. Bathua के बीज बहुत छोटे होते हैं इसलिए इन्हें गोबर की खाद में मिलाकर 5-10 मिलीमीटर की गहराई में बो दें. Bathua की बुवाई सितम्बर के आखिरी हफ्ते से लेकर मार्च के पहले हफ्ते तक की जा सकती है.

बहुत ही चलन है इस सब्जी की इसके सेवन से बुद्धिमान व्यक्ति की दिमाग चलेगा आईंस्टाइन जैसा, जाने कहा मिलेगी यह सब्जी

कितनी होगी कमाई?

अगर आप Bathua की खेती करते हैं तो आपको अच्छी खासी कमाई हो सकती है. एक एकड़ में Bathua की खेती से कम से कम 30 लाख रुपये तक की कमाई तो हो ही जाती है. आप चाहें तो अपने इस व्यापार को और भी आगे बढ़ा सकते हैं.

Leave a comment