Agar malwa/संवाददाता संजय चौहान :- जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक विधायक आगर श्री मधु गेहलोत एवं विधायक सुसनेर श्री भैरूसिंह ‘बापू‘ की उपस्थिति में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विधायक द्वय द्वारा आगर के ग्रामों में बिछाई जा रही पाईप लाईन एवं रोड रेस्ट के कार्य को गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़िए :- Harda: डॉ. दोगने द्वारा विभिन्न शासकीय विभागों में खिरकिया से सात विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किए
साथ ही योजना से शीघ्र पेयजल प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे आगामी ग्रीष्म ऋतु में जिले में पेयजल की समस्या न हो। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा जल निगम एवं पीएचई विभाग के अधिकारी को जल मिशन के कार्यां को गुणवत्तापूर्ण पूरे करवाने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़िए :- धरती की सबसे अनोखी और सबसे पॉवरफुल ये सब्जी जितना हो सके खाने की करें कोशिश और बने पहलवान, जाने इसका नाम
बैठक में बैठक में कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री के.एस. खत्री ने आगर जिले में पेयजल व्यवस्था से अवगत कराया, तत्पश्चात महाप्रबंधक, जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई उज्जैन श्री जीएस उपाध्याय ने आगर मालवा समूह जलप्रदाय योजना के विभिन्न अवयवों की अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया।बैठक में सर्वश्री भेरूसिंह चौहान, बाबूलाल यादव, प्रेमयादव जितेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। संवादाता संजय चौहान सुसनेर आगर मालवा