Tata के पसीने छुड़ाने आयी Hyundai की मॉडर्न कार स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

By Jitendra Deshmukh

Published On:

Follow Us
Tata के पसीने छुड़ाने आयी Hyundai की मॉडर्न कार स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन

आज के समय हर कोई कम्पनी एक से बढ़कर एक गाड़ियां पेश कर रही है। भारतीय बाजार में हाल ही में Hyundai कंपनी ने अपनी एक Hyundai Venue को भी पेश किया है Hyundai Venue एक सबकॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस suv में स्टैण्डर्ड फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता है। चलिए जानते है इस suv के बारे में।

Royal Enfield की लंका लगाने आयी Mahindra कंपनी की BSA Goldstar 650 सॉलिड इंजन के साथ लक्ज़री फीचर्स

Hyundai Venue स्टैण्डर्ड फीचर्स

Hyundai Venue कार के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो Hyundai Venue में आपको 8 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर, पुश बटन स्टार्ट के साथ किलेश से एंट्री, आगे की हवादार सीटें, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और कनेक्ट कार तकनीकी के अलावा इसमें 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक कण्ट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेवल 1 ADAS तकनीक, पार्किंग सेंसर कैमरा देखने को मिल जाता है।

Toyota की खटिया खड़ी करने Maruti ने लांच की नई Ertiga कम कीमत में ज्यादा माइलेज के साथ बेहतरीन फीचर्स

Hyundai Venue पॉवरफुल इंजन

Hyundai Venue कार के इंजन परफॉरमेंस के बारे में बताया जाये तो इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 83 ps कि पावर और 114 nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा 1 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 120 ps की पावर और 172 nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल या वैकल्पिक 7 स्पीड DCT का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

Hyundai Venue कार कीमत

Hyundai Venue कार के कीमत के बारे में आपको बताया जाये तो इस कार के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 7.94 लाख रुपए रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट को कीमत 13.48 लाख रुपए एक्स शोरूम देखने को मिल जायेंगी।

Read More :

युवा दिलो पर राज कर रही Yamaha की किलर लुक बाइक झक्कास फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन जाने कीमत

Mahindra का धंदा चौपट करने आया Tata Safari का कंटाप लुक पॉवरफुल इंजन के साथ फीचर्स भी स्टैण्डर्ड

ऑटोसेक्टर में धाक जमाने आ रही Toyota की लक्ज़री SUV ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के आगे Creta होगी फैल

कम बजट में ब्रांडेड फीचर्स और सॉलिड इंजन से धाक जमा रही Nissan की धाकड़ SUV

Maruti का सूपड़ा साफ़ करने आ गई Hyundai की शानदार SUV प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन कीमत भी कम

You Might Also Like

Leave a comment