ऑटोसेक्टर में धाक जमाने आ रही Toyota की लक्ज़री SUV ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के आगे Creta होगी फैल

By Jitendra Deshmukh

Published On:

Follow Us
ऑटोसेक्टर में धाक जमाने आ रही Toyota की लक्ज़री SUV ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के आगे Creta होगी फैल

भारतीय बाजार में कई सारी कंपनियों ने अपनी एसयूवी को लांच किया है। ऐसे में अगर आप भी कोई गाडी खरीदने का प्लान कर रहे है तो बतादे टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की तरफ से Toyota Taisor suv मार्केट में जल्द कदम रखने वाली है। इस suv में ब्रांडेड फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाएगा। ‌Toyota Taisor एक बेस्ट suv साबित होगी। चलिए जानते है इस suv के बारे में।

यह भी पढ़े :- Maruti का सूपड़ा साफ़ करने आ गई Hyundai की शानदार SUV प्रीमियम फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन कीमत भी कम

Toyota Taisor ब्रांडेड फीचर्स

Toyota Taisor suv में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताया जाये तो Toyota Taisor में आपको 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ Wireless Android Auto & Apple Carplay कनेक्टिविटी , ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड उप डिस्प्ले, वायरलेस Mobile चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई सारे ब्रांडेड फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।

यह भी पढ़े :- बिजली की तार की तरह आयेगी आपकी जवानी बुढ़ापा रहेगा कोसों दूर इस एक ड्राई फ्रूट से, करंट की तरह चढ़ती रहेगी आपकी जवानी

Toyota Taisor इंजन परफॉरमेंस और माइलेज

Toyota Taisor एसयूवी के इंजन परफॉरमेंस के बारे में बताया जाये तो Toyota Taisor suv में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 90 Bhp और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। इसके अलावा suv में 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 100 Bhp और 148 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिल जायेंगी।

Toyota Taisor SUV कीमत

Toyota Taisor एसयूवी की कीमत के बारे में बताया जाये तो Toyota Taisor suv की भारतीय बाजार में 7.74 लाख रुपए से शुरू होकर 13.04 लाख एक्स शोरूम देखने को मिल सकती है।

You Might Also Like

Leave a comment