विदेश की हीरोइन कही जाने वाली ये छगली 3500रु किलो बिकता है इस नस्ल का मांस आपके घर के खूंटे से कर देगी करोडो की कमाई

क्या आप बकरी पालन करके अमीर व्यापारी बनना चाहते हैं? तो फिर ऐसी नस्ल की बकरी का पालन करें जिसके मांस की बाजार में अच्छी मांग हो और उसकी कीमत भी अच्छी मिले. आज हम आपको एक ऐसी ही खास बकरी के बारे में बताने जा रहे हैं.

यह भी पढ़िए :- बस एक बार कर ले इस पेड़ की खेती, ज़िन्दगी भर होगी पैसे की बरसात, जानिए कौन सा है पेड़

इस बकरी का नाम तो विदेशी है, लेकिन उसका रहन-सहन बिल्कुल देसी! जी हां, हम बात कर रहे हैं अफ्रीकन बोअर बकरी (African Boer Goat) की. इसकी खासियत ये है कि इसका मांस बेहतरीन क्वालिटी का होता है. साथ ही ये दूसरी बकरियों के मुकाबले ज्यादा वजनदार और लंबी होती है.

एक वयस्क अफ्रीकन बोअर बकरे का वजन करीब 110 से 135 किलो तक होता है. वहीं, मादा बकरी का वजन 90 से 100 किलो के बीच होता है. यानी अच्छी कमाई के लिए ये एक बेहतरीन विकल्प है.

यह भी पढ़िए :- इस पौधे की खेती से चमक जाएगी किस्मत, होंगी अंधाधुन काई, देखिये खेती की पूरी जानकारी

अगर लंबाई की बात करें, तो मादा बकरी 50 सेंटीमीटर तक लंबी हो सकती है. वहीं, नर बकरे की लंबाई 70 सेंटीमीटर तक हो सकती है. तो अगर आप ऐसी बकरी की तलाश में हैं जिसका वजन और लंबाई दोनों अच्छी हो, तो आप इस नस्ल की बकरी का पालन कर सकते हैं. इसकी मीट की कीमत भी अच्छी मिलती है. जरा सोचिए, 3500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 100 किलो मीट बेचने पर भी आप कितना कमा सकते हैं!

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment