क्या आप ऊबे हुए हैं और कोई पार्ट-टाइम बिजनेस करने का सोच रहे हैं? तो आपके लिए नारियल की खेती एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. नारियल का पेड़ सालों हरा-भरा रहता है, जिसका मतलब है कि आपको लंबे समय तक अच्छी आमदनी होती रहती है. भारत में नारियल की मांग सबसे ज्यादा है और इसका उत्पादन भी देश में सबसे ज्यादा होता है. 21 राज्यों में व्यापक रूप से की जाने वाली नारियल की खेती आसान है और इसकी लागत भी कम आती है, जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.
यह भी पढ़े – सरकार ने दे दी बड़ी सौगात ! इन लोगो को हर महीने मिलेंगे 5000 रुपए जान ले इस योजना की डीटेल
फलों की होगी सालों भर बरसात
नारियल की कई किस्में साल भर फल देती हैं. इन पेड़ों पर फल हमेशा पके रहते हैं और नीचे जमीन पर लगातार नए नारियल उगते रहते हैं. इस वजह से पूरे साल नारियल तोड़ने और बेचने का सिलसिला चलता रहता है. इसकी खेती के लिए कीटनाशकों और महंगे उर्वरकों की जरूरत नहीं होती है. ऐसे में यह आपके लिए शानदार कमाई का विकल्प साबित हो सकता है.
नारियल की खेती कैसे करें
नारियल के पौधे जून से सितंबर के बीच लगाए जा सकते हैं. आमतौर पर 9 से 12 महीने पुराने पौधे लगाने के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं. सही पौधा चुनते समय 6-8 पत्तियों वाला पौधा चुनें. नारियल के पौधे लगाते समय 15 से 20 फीट की दूरी बनाए रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि पौधे की जड़ के पास पानी जमा न हो. बरसात के मौसम के बाद नारियल के पौधे लगाना खासतौर पर फायदेमंद हो सकता है.
यह भी पढ़े – दुनिया का स्वास्थ्यवर्धक फल जिसके नाम से कांपती है बीमारिया लाता है 25 की जवानी जाने नाम
कमाई कितनी होगी
नारियल वाकई में बहुत फायदेमंद होता है. इसका पानी शरीर के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है और साथ ही इसका स्वाद भी लाजवाब होता है. इसके अलावा, नारियल पानी से लेकर गरी, क्रीम और छिलके तक, हर चीज का इस्तेमाल किया जा सकता है और आप इससे मुनाफा कमा सकते हैं. नारियल के पेड़ का हर हिस्सा किसी न किसी काम आता है. नारियल वाकई में ऐसा फल है जिससे आप अधिकतम लाभ कमा सकते हैं.