Agar Malwa :मौसमी बीमारियों के प्रति जन जागरूकता लाने हेतु प्रचार रथ गांवों में भ्रमण के लिए रवाना…

By Yashna Kumari

Published On:

Agar Malwa :- राज्य शासन एवं कलेक्‍टर श्री राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार माह जून मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनाया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्‍ता द्वारा मलेरिया निरोधक माह के शुभारंभ अवसर पर आज मलेरिया रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया,

तगड़ी कमाई के लिए करे बकरी पालन कम लागत मे होगा मोटा मुनाफा सरकार भी दे रही लोन देखे डीटेल

जो जिले के विभिन्न गाँवो में जाकर बैनर-पोस्टर एवं माईक द्वारा प्रचार-प्रसार कर लोगो में मलेरिया, डेगु, चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरो से बचाव के विभिन्न तरीको से जनजागरूकता फैलाने का कार्य करेगा।

दुनिया का सबसे चमत्कारी फल, जितनी जल्द हो सके कीजिये सेवन बुढ़ापा आपको देखेगा भी नहीं

इसके साथ ही नगर पालिका एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की अंतरविभागीय समन्‍वय बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, डॉ. विजेंन्‍द्र चुरीहार, अर्बन सुपरवाईजर मान सिंह चौहान, एवं स्‍थानीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a comment