बूढ़े होने से बचाना चाहते है धरती का सबसे अनोखा ये ड्राई फ्रूट का सेवन करना शुरू कर दीजिये, 60 साल के होने बाद भी लगोगे 30 साल के

By pradeshtak.in

Published On:

आजकल लोग जवान बने रहने के लिए डॉक्टरों के चक्कर काट रहे हैं और पैसे पानी की तरह बहा रहे हैं। लेकिन नतीजा? कुछ नहीं! लेकिन अगर आप रोज़ एक मुट्ठी अखरोट खा लें, तो आपको कमाल के नतीजे मिलेंगे।

दुनिया की कई कड़वी सब्जियाँ तो आपने देखी होगी इस मीठी सब्जी में छुपा है मर्दाना ताकत बढ़ाने का राज, जानिए इस सब्जी का नाम

अखरोट कहाँ पाया जाता है?

अखरोट की खेती भारत में ज्यादातर जम्मू-कश्मीर में होती है। दुनिया में अखरोट के उत्पादन में चीन सबसे आगे है। इसके अलावा ईरान, अमेरिका, तुर्की और यूक्रेन जैसे देश भी अखरोट की अच्छी खासी खेती करते हैं। यहाँ अखरोट की पैदावार बहुत अधिक होती है और इसकी कीमत 600 रुपये से लेकर 2000 रुपये किलो तक होती है। और ये स्वादिष्ट मेवा सबको पसंद आता है।

इस मुर्गी पालन से चमकेगी किसानो की किस्मत घर के एक कोने में भी कर सकते है पालन, जानिए कोनसी है ये नस्ल

अखरोट की खेती कैसे होती है?

अखरोट की खेती करने के लिए इसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अखरोट के बीज बोने के बाद करीब 16-17 साल बाद ही फल मिलता है। इसीलिए ये मेवा इतना महंगा होता है। पकने में लंबा समय लगने के बावजूद ये बेहद फायदेमंद है।

Leave a comment